Bhojpuri Film: खेसारी लाल की फिल्म 'कुली न. 1' का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर

Bhojpuri Movie Coolie No. 1: खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवनी के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों में से एक 'कुली नंबर 1' का आज यानी 18 सितंबर को शाम 6.30 बजे वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर किया जाएगा.

Advertisement
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani Coolie No 1 Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani Coolie No 1

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

Coolie No. 1 Bhojpuri Movie: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी आवाज और एक्टिंग की वजह से टॉप लिस्ट में शामिल हैं. खेसारी लाल भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवनी के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों में एक फिल्म है 'कुली नंबर 1'. 

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म 'कुली न. 1' का आज यानी 18 सितंबर को वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर किया जाएगा. खेसारी और राघवानी (Khesari-Raghavani) की इस फिल्म का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर फिलमची भोजपुरी टीवी पर शाम 06:30 बजे किया जाएगा.

Advertisement

इस दौरान दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ फिलमची भोजपुरी चैनल पर एक सवाल भी पूछा जाएगा जिसका जवाब देकर 10 भाग्यशाली विजेता, खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म 'बाप जी' का प्रीमियर, फिल्मी सितारों के साथ देख सकेंगे, जिसका आयोजन पटना में किया जाएगा.

फिल्‍म 'कूली न. 1' के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं. जबकि लालबाबू पंडित ने इसे निर्देशित किया है. कुली न. 1 एक बेहद ही सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है. 

इस फिल्म को लेकर फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने कहा कि यह फिल्‍म भी सोशल काउज पर बेस्‍ड है. इसमें दिखाया गया है कि आज बच्‍चे अनाथ नहीं होते बल्कि मां- बाप अनाथ हो रहे हैं. इसी मर्म को लेकर फिल्‍म कुली नंबर 1 का निर्माण किया गया है, जिसे अब आप सभी अपने घरों में टीवी पर देख सकते हैं.

Advertisement

यह फ़िल्म भोजपुरी के लिए बागवान की तरह है, इसलिए इसे जरूर देखिए. फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या, सीपी भट्ट, मनोज सिंह, बलराम पांडेय शामिल हैं.

तरुण तलरेजा ने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म चैनल है. जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्में देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement