B Praak बनने वाले हैं दूसरी बार पिता, पत्नी Meera Bachan का है 'बच्चन परिवार' से कनेक्शन!

फोटो में देखा जा सकता है कि बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने ब्लैक और व्हाइट कलर का प्रिंटेड आउटफिट पहना हुआ है जो लगभग एक जैसा नजर आ रहा है. बी प्राक ने पत्नी मीरा बच्चन संग जो फोटोशूट कराया है, उसमें पीछे बैकग्राउंड में कराफी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.

Advertisement
बी प्राक, मीरा बच्चन बी प्राक, मीरा बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • बी प्राक बनने वाले हैं दूसरी बार पिता
  • पत्नी मीरा बच्चन हैं प्रेग्नेंट
  • फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक (B Praak) दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. यह खुशखबरी सिंगर ने सोशल मीडिया पर पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) संग फोटो पोस्ट कर फैन्स को दी है. यह न्यूज बी प्राक के फैन्स के लिए इसलिए भी खास रही, क्योंकि यह अनाउंसमेंट उन्होंने अपनी तीसरी एनिवर्सरी (Anniversary) पर की. 'तेरी मिट्टी' सिंगर बी प्राक ने पत्नी मीरा बच्चन का फोटो (Photo) में बेबी बंप पकड़ते हुए फोटो शेयर कर दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. 

Advertisement

दूसरा बार पिता बनने वाले हैं बी प्राक
फोटो में देखा जा सकता है कि बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन ने ब्लैक और व्हाइट कलर का प्रिंटेड आउटफिट पहना हुआ है जो लगभग एक जैसा नजर आ रहा है. फोटो के साथ कैप्शन में बी प्राक ने लिखा, "नौ महीने इस तैयारी में निकलेंगे कि हमें जीवनभर उसे प्यार देना है." बी प्राक ने पत्नी मीरा बच्चन संग जो फोटोशूट कराया है, उसमें पीछे बैकग्राउंड में कराफी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. 

बर्थडे पर Emraan Hashmi ने फैंस को दी बड़ी ट्रीट, रिलीज हुआ Ishq Nahi Karte गाना

बी प्राक ने पहले बेबी का स्वागत साल 2020 में किया था. पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. बी प्राक की शादी चंडीगढ़ में साल 2019 में हुई थी. हाल ही में इनका नया गाना 'ईश्क नहीं करते' रिलीज हुआ है जो बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बर्थडे पर लॉन्च किया गया है. इस गाने को बीप्राक ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग काफी इमोशनल है. इस गाने को जानी और बी प्राक ने मिलकर कंपोज किया है.

Advertisement

प्रतीक बच्चन है असली नाम, क्या स्टारडम ने बनाया B Praak? सिंगर का जवाब जीत लेगा दिल

सिंगर की पत्नी मीरा का है 'बच्चन परिवार' संग नाता
बी प्राक की पत्नी का सरनेम पढ़कर लोग यह मान बैठे हैं कि इनका अमिताभ बच्चन के परिवार से कोई नाता है. ऐसा नहीं है. बी प्राक की पत्नी दूसरी बार मां बनने को लेकर एक्साइटेड और खुश हैं. यह लाइमलाइट से दूर रहना प्रिफर करती हैं. यह पेशे से बतौर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. पर्सनल व्लॉग मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 51 हजार फॉलोअर्स हैं. अकाउंट भी वैरिफाइड है. इसी साल मीरा दूसरे बेबी को जन्म देंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement