ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अर्चना पूरन सिंह-सबा इब्राहिम, फर्जी वेबसाइट बनाकर फंसाया

अर्चना पूरन सिंह और सबा इब्राहिम दोनों ही ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. यूट्यूब व्लॉग शेयर कर उन्होंने बताया कि कैसे फर्जी साइट बनाकर उनसे बुकिंग के नाम पर पैसे ऐंठ लिए गए. जब बाद में चेक किया तो पता चला कि साइट फर्जी थी, जो अब ओपन भी नहीं हो रही.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह, सबा इब्राहिम के साथ हुई धोखाधड़ी (Photo: YT Vlog Screengrab) अर्चना पूरन सिंह, सबा इब्राहिम के साथ हुई धोखाधड़ी (Photo: YT Vlog Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

देशभर में बढ़ते ठगी के केस ने हर किसी को परेशान कर दिया है. अब एंटरटेनमेंट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं रह गई है. हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने दुबई में अपने साथ हुए स्कैम का खुलासा किया. तो वहीं एक्टर शोएब इब्राहिम की यूट्यूबर बहन सबा इब्राहिम के पति भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. व्लॉग शेयर कर दोनों ने खुद इस बारे में बताया.

Advertisement

अर्चना से ठगे गए लाखों रुपये

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों दुबई में अपने पति परमीत सेठी और बच्चों आर्यमन सेठी और आयुष्मान सेठी संग सैर पर हैं. लेटेस्ट व्लॉग में अर्चना ने अपने साथ ही हुई शॉकिंग घटना के बारे में बताया. अर्चना बोलीं कि वो दुबई में स्काईडाइविंग करने के मूड में थे. 'हमने आईफ्लाई दुबई में तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन यहां मौजूद महिला हमें बता रही है कि हमारी कोई बुकिंग नहीं है. हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है क्योंकि जिस वेबसाइट से हमने बुकिंग की थी और पेमेंट किया था, वो उनकी नहीं है. हमारे साथ दुबई में धोखाधड़ी हुई है. हमने पहले ही टिकट के लिए पेमेंट कर दिया था और टिकट सस्ते नहीं हैं. दुबई में हमारे पैसे डूब गए.' 

अर्चना ने आगे कहा कि- मुझे  दुबई में ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं थी, जहां नियम इतने सख्त हैं. ये चौंकाने वाला है. अर्चना ने ये भी बताया कि धोखाधड़ी वाली वेबसाइट अब पूरी तरह से गायब हो गई है. हालांकि सेठी परिवार ने ये खुलासा तो नहीं किया कि उन्हें असल में कितने रुपयों का नुकसान हुआ है, लेकिन ये जरूर बताया कि ये टिकट सस्ती नहीं होती हैं. उन्होंने पेमेंट कैश में भी की थी. ये पूरा एक स्कैम निकला. 

Advertisement

सबा के पति हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार

वहीं सबा ने भी व्लॉग शेयर कर बताया कि वो लोनावला घूमने का प्लान बना रहे थे. इसकी होटल बुकिंग के दौरान उनके साथ स्कैम हो गया. पति सनी ने डिटेल्स देते हुए कहा कि- हमारे साथ में बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है. हमने मैनेजर आरती से रिसॉर्ट बुक करवाया था. लेकिन अब वो ये बोल रही है कि वो एक फ्रॉड था. हम पचास हजार रुपये भी डाल चुके थे. मेरे पास सारे स्क्रीनशॉट भी हैं. लेकिन वो फर्जी थी. अब वो फोन भी नहीं उठा रहा है. रिसॉर्ट के नाम से ही वेबसाइट बनाई हुई थी फ्रॉड करने वालों ने. तो जब बुकिंग करने गए तो उसी वेबसाइट से बुक हुआ और अब वो फोन नहीं उठा रहे हैं. हमारा दिमाग खराब हो गया है. हमारे साथ भी फ्रॉड हो गया.

सबा-सनी ने फैंस से गुहार लगाते हुए पूछा कि पैसे कैसे वापस मिल सकते हैं, और इसे पहले से कैसे पता लगाया जा सकता है तो प्लीज हमें जरूर बताइएगा. और अगर कोई वकील हो जो हमारी मदद कर सके तो भी जरूर सलाह दीजिएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement