फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 56 साल के अरबाज खान दूसरी बार निकाह कर रहे हैं. शादी में पूरा खान परिवार शामिल हुआ है. इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है, जिसका नाम है 'वेडिंग डॉट कॉन'.
Salaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी जारी सलार का 'तूफान', प्रभास की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद 'बाहुबली' स्टार प्रभास के स्टारडम पर सवाल उठने लगे थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे प्रभास शायद ही इस साल को हिट फिल्म दे पाएंगे. पर साउथ सुपरस्टार ने साबित कर दिया कि उनका जलवा कल भी कायम था और आज भी हैं. जानते हैं कि सलार ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है.
खान परिवार ने किया दुल्हनिया शूरा खान का स्वागत, पेस्टल पिंक गाउन में आईं नजर, Photos
56 साल के अरबाज खान दूसरी बार निकाह पढ़ने वाले हैं. 21 साल के इनके बेटे अरहान खान, बुआ अर्पिता खान शर्मा के घर निकाह सेरेमनी अटेंड करने के लिए पहुंच गए हैं.
'एनिमल' में हुई गलती, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील, बोले- मैं ट्रैक से भटक गया था..
'एनिमल' फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले संदीप ने फिल्म में हुई मिस्टेक को लेकर बात की. डायरेक्टर ने बताया कि वो इस पर काम कर रहे हैं. फिल्म को एडिट करते हुए कुछ गलतियां हो गई थीं, जो बाद में दिखीं. इसे वो ओटीटी पर रिलीज करने से सुधार लेंगे.
मैरी क्रिसमस से मैं अटल हूं तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बॉलीवुड-साउथ फिल्मों के ट्रेलर
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक नए साल की धमाकेदार शुरुआत करने को तैयार है. कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' से लेकर पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' और प्रशांत नील की 'बघीरा' तक जनवरी 2024 में रिलीज होने जा रही हैं. इस हफ्ते इन तीनों के साथ-साथ कुछ और फिल्मों और सीरीज के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए.
Wedding Dot Con Trailer: मीठी-मीठी बातों में फंसाया, शादी का किया वादा, फिर फ्रॉड... आ रही है चौंकाने वाली 'वेडिंग डॉट कॉन'
अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है, जिसका नाम है 'वेडिंग डॉट कॉन'. इस सीरीज में मार्क नाम के एक शख्स की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसने कई लड़कियों के साथ शादी के नाम पर फ्रॉड किया.
रणबीर की 'एनिमल' से पहले पिता ऋषि कपूर भी हो चुके हैं 'पापा' को लेकर एंग्री, फिल्म का सीन वायरल
रणबीर कपूर की 'एनिमल' में पापा के लिए उनका प्यार बहुत तगड़ा है. फिल्म सिर्फ हिट ही नहीं हुई, बल्कि पॉपुलर भी बहुत हो रही है. 'एनिमल' के मीम्स के बीच अब सोशल मीडिया ने रणबीर के रियल पापा ऋषि कपूर की एक फिल्म की क्लिप खोज निकाली है. इस फिल्म में भी पापा के प्यार की कहानी है.
aajtak.in