Salaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी जारी सलार का 'तूफान', प्रभास की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद 'बाहुबली' स्टार प्रभास के स्टारडम पर सवाल उठने लगे थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे प्रभास शायद ही इस साल को हिट फिल्म दे पाएंगे. पर साउथ सुपरस्टार ने साबित कर दिया कि उनका जलवा कल भी कायम था और आज भी हैं. जानते हैं कि सलार ने दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
'सलार' में प्रभास
'सलार' में प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शुक्रवार को प्रभास की लेटेस्ट फिल्म 'सलार' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'सलार' ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 95 से 97 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. इसके बाद अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. जो बता रहा है कि प्रभास की फिल्म इस साल कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. 

Advertisement

सलार की बंपर कमाई 
साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद 'बाहुबली' स्टार प्रभास के स्टारडम पर सवाल उठने लगे थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे प्रभास शायद ही इस साल हिट फिल्म दे पाएंगे. पर साउथ सुपरस्टार ने साबित कर दिया कि वो बॉक्स ऑफिस किंग हैं. अब आते हैं फिल्म के बिजनेस पर 22 दिसंबर को रिलीज हुई 'सलार' ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 178.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

वहीं अब दूसरे दिन 'सलार' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 280 करोड़+ पहुंचने का अनुमान है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ने दूसरे दिन इंडियन मार्केट से लगभग 55 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के कलेक्शन में अभी और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ, तो सलार का दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन के आसपास हो सकता है. 

Advertisement

तीन दिन में बजट से ज्यादा होगी कमाई 
प्रभास स्टार सलार का निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम रोल अदा किया है. फिल्म में दोनों स्टार्स जबरदस्त एक्शन के साथ धमाल मचाते दिखे. प्रभास और पृथ्वीराज के साथ फिल्म में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी मुख्य किरदार में दिखीं. 

बेहतरीन डायरेक्शन और स्टारकास्ट के साथ फिल्म के निर्माण में करीब 350-400 करोड़ रुपये का खर्च आया था. फिल्म ने जिस स्पीड से दो दिन में कमाई की है. वो देखकर लगता है कि दो-तीन दिन में फिल्म अपनी पूरी लागत वसूल लेगी. बता दें कि प्रभास की फिल्म 'सालार' इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. 

आपने सलार देखी या नहीं?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement