तलाक की खबरों के बीच मंदिर में बिना सिंदूर लगाए दिखी पवन सिंह की पत्नी, फैंस बोले- कोर्ट जाते हुए तो नहीं भूलती

ज्योति इस दौरान हमेशा की तरह सूट सलवार में नजर आईं. हाथ में लोटा, माथे पर दुपट्टा लिए ज्योति बेहद सुंदर लग रही थीं. जहां कई लोगों ने ज्योति को जन्मदिन की बधाई दी, वहीं एक्टर पवन सिंह के फैंस उनसे नाराज नजर आए. क्योकिं ज्योति ने बिंदी-लिपस्टिक सब लगाया लेकिन, वो सिंदूर लगाना भूल गईं.

Advertisement
पवन सिंह, ज्योति सिंह पवन सिंह, ज्योति सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ज्योति, पवन से तलाक को लेकर तो चर्चा में बनी ही रहती हैं, साथ ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी हॉट टॉपिक बन जाती हैं. हाल ही में ज्योति ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जो फोटो पोस्ट की, उस पर पवन सिंह के फैंस ने उन्हें घेर लिया. सभी ने एक खास चीज को नोटिस किया और ज्योति को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

बाबा विश्वनाथ पहुंची ज्योति
जन्मदिन पर भगवान का आशीर्वाद तो हर कोई लेना चाहता है. जीवन में कोई दुख ना हो, सब सुख शांति से बीते तो क्या ही लाइफ होगी. ज्योति सिंह भी इसी इरादे से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची. फोटो पोस्ट कर ज्योति ने कैप्शन लिखा- आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर बाबा विश्वनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए🙏. 

 

ज्योति ने नहीं लगाया सिंदूर
ज्योति इस दौरान हमेशा की तरह सूट सलवार में नजर आईं. हाथ में लोटा, माथे पर दुपट्टा लिए ज्योति बेहद सुंदर लग रही थीं. लेकिन फैंस को इस तस्वीर में भी एक खोट नजर आई. जहां कई लोगों ने ज्योति को जन्मदिन की बधाई दी, वहीं एक्टर पवन सिंह के फैंस उनसे नाराज नजर आए. ज्योति ने बिंदी-लिपस्टिक सब लगाया लेकिन, वो सिंदूर लगाना भूल गईं. बस फिर क्या था, लोगों ने ज्योति को सिंदूर ना लगाने पर ट्रोल कर दिया. 

Advertisement

पवन सिंह और ज्योति के तलाक का केस अभी कोर्ट में चल ही रहा है. कपल अलग रह जरूर रहे हैं, लेकिन कानूनी तौर पर पूरी तरह से अलग हुए नहीं हैं. ऐसे में सुपरस्टार के फैंस उनसे बेहद खफा दिखे. उन्होंने कमेंट कर ज्योति को ताने कसने शुरू कर दिए. कई लोगों ने ज्योति पर राजनीति करने तक का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा-अभी मांग का सिंदूर कहां गया, कोर्ट में जाती हो तो सिंदूर लगाती हो,वहां तो नहीं भूलती, अच्छा राजनीति करती हो. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ड्रामा बंद करो. वहीं कई लोग ज्योति को पूछने लगे कि पवन भईया के साथ कब दिखोगी?

पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 6 मार्च, 2018 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही ज्योति पवन से अलग हो गईं. उन्होंने पुलिस में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं तलाक की अर्जी भी दे डाली थी. जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement