जब एक्ट्रेस ने 15 लोगों के सामने दिया इंटीमेट सीन, बताया कितना था मुश्किल

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अमाला पॉल का करियर ग्राफ काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. तमिल फिल्म में वह अपने न्यूड सीन को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थीं. हालांकि, अमाला ने ट्रोल्स की बातों पर ध्यान न देते हुए फिल्म में काम किया. बाद में दर्शक अमाला की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस भी हुए थे.

Advertisement
अमाला पॉल अमाला पॉल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

एक्ट्रेस अमाला पॉल साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. अपनी फिल्मों के साथ इनका कॉन्ट्रोवर्सी से भी नाता रहा है. फिल्मों में बोल्ड सीन करने को लेकर अमाला पॉल काफी ट्रोल हुई थीं. तमिल फिल्म 'Aadai' में इन्होंने न्यूड सीन दिया था, जिसके बाद उनके फैन्स और ट्रोल्स आपस में भिड़ गए थे. अब जल्द ही अमाला पॉल, अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में स्पेशल अपीयरेंस देती नजर आने वाली हैं. 

Advertisement

कॉन्ट्रोवर्सी से घिर चुकी हैं अमाला
तमिल फिल्म 'Aadai' में अपने न्यूड सीन को लेकर अमाला पॉल ने काफी क्रिटिसिज्म झेला था. जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, लोगों में तहलका मच गया था. जबकि, अमाला पॉल के पास जब यह फिल्म आई थी तो वह लगभग इंडस्ट्री छोड़ने के ही कगार पर थी. फिल्म में अपने कॉन्ट्रोवर्शियल न्यूड सीन को लेकर अमाला पॉल ने 'द हिन्दू' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि डायरेक्टर ने उन्हें इस सीन को शूट करते हुए एक स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने की सलाह दी थी. अमाला पॉल ने कहा कि मैंने डायरेक्टर से कहा कि वह चिंता न करें. मैं थोड़ा स्ट्रेस महसूस कर रही हूं, लेकिन जब एक कॉन्फिडेंस वाले प्वॉइंट पर आ जाऊंगी तो कुछ महसूस नहीं होगा. शूट ठीक से कर लूंगी. 

Advertisement

स्ट्रेस मुझे इस चीज का था कि सेट पर आखिर होने क्या वाला है. कैसे होगा. वहां कौन लोग मौजूद रहेंगे. क्या वहां सिक्योरिटी होगी. सेट पर टोटल 15 लोग थे. मैं शायद वह सीन कर ही नहीं पाती, अगर मैं उन 15 लोगों पर भरोसा नहीं करती. मेरे लिए वह सीन शूट करना कम्फर्टेबल रहा. 

कौन हैं अमाला पॉल?
अमाला पॉल का जन्म क्रिश्चियन परिवार में 26 अक्टूबर 1991 में हुआ था. केरल से ताल्लुक रखने वालीं अमाला पॉल तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहीं. हालांकि, 2015 के बाद अमाला पॉल ने तमिल इंडस्ट्री से किनारा कर दिया. कन्नड़ फिल्म Hebbuli से इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. भाई अभिजीत पॉल ने अमाला का काफी सपोर्ट किया. अमाला पॉल की स्कूलिंग निरमला हाइयर सेकेंड्री स्कूल से हुई. एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने से पहले एक्ट्रेस ने बीए इंग्लिशन में डिग्री हासिल की. दरअसल, अमाला पॉल के पिता उनके एक्टिंग में कदम रखने के बिल्कुल खिलाफ थे. लेकिन भाई के सपोर्ट से इन्होंने अपना करियर बनाया. अमाला पॉल की मां पेशे से सिंगर हैं और पिता कॉलेज में थिएटर किया करते थे. अमाला पॉल ने इसी साल 'रंजिश ही सही' वेब सीरीज से डेब्यू किया है. अब अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में इनका स्पेशल अपीयरेंस नजर आने वाला है. 

Advertisement

अमाला ने अपना ऑनस्क्रीन नाम अनाखा रखा था. डायरेक्टर सैमी ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था. साउथ इंडस्ट्री में एक और एक्ट्रेस का नाम अमाला था. वह काफी पॉपुलर थीं. ऐसे में सैमी का कहना था कि पहले से ही एक एक्ट्रेस इस नाम से मशहूर है, तुम नाम बदल लो. साल 2011 में फिल्म Sindhu Samaveli बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अमाला ने अपने असली नाम पर वापस लौटने का निर्णय लिया. उनका मानना था कि अनाखा नाम उनके लिए बैड लक लेकर आया है. 

साल 2011 में ही अमाला पॉल का नाम डायरेक्टर एएल विजय संग जुड़ा. हालांकि, अमाला ने इंटरव्यू में इसको लेकर इनकार किया था. साल 2014 में अमाला ने कोची में विजय संग सगाई कर ली. जून के महीने में शादी की. हालांकि, दो साल बाद यानी 2016 में दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी. दरअसल, अमाला के सास-ससुर को उनके एक्टिंग करियर से एतराज था. वह इसके सख्त खिलाफ थे. वहीं, अमाला अपने सपने को जीना चाहती थीं. उन्होंने विजय संग तलाक लेना ठीक समझा. साल 2017 में विजय और अमाला का तलाक हो गया. साल 2018 में अमाला पॉल की गिरफ्तारी टेक्स इन्वेशन में हुई. क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिगेशन में पता लगा था कि अमाला ने एक लग्जूरी कार ली थी, जिसका उन्होंने फेक डॉक्यूमेंट्स देकर रजिस्ट्रेशन कराया था. बाद में केस खारिज हो गया और बंद भी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement