Film Wrap: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से दर्द में बॉलीवुड, सलमान ने इवेंट किया कैंसिल, शाहरुख का टूटा दिल

पढ़ें बॉलीवुड जगत की गुरुवार की सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X अकाउंट से एक भावुक ट्वीट करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई.

Advertisement
सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X अकाउंट से एक भावुक ट्वीट करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई. वहीं प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि सलमान खान ने भी अपने इवेंट को कैंसिल कर दिया. वहीं कन्नप्पा की स्क्रीनिंग और राणा नायडू का ट्रेलर भी टाल दिया गया है. आमिर खान की टीम की ओर से भी इस हादसे पर दुख जताया गया. उन्होंने कहा- आज हुए दुखद विमान हादसे से हम बेहद व्यथित हैं. इस गहरे शोक के समय में, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. पढ़ें बॉलीवुड जगत की गुरुवार की सभी बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

दीदी की वजह से हुआ तनाव, एक्टिंग छोड़ देना चाहता था एक्टर, नहीं चाहता शादी करे बहन

जन्नत जुबैर और अयान जुबैर टिनसेल टाउन के मोस्ट लविंग सिबलिंग पेयर हैं. दोनों ही टीवी एक्टर्स हैं, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अयान ने मां ने पहले कहा कि वो दौर बहुत टफ था, क्योंकि जन्नत का तू आशिकी का शूट चलता था और अयान का चंद्रशेखर आजाद का. तो हमें दोनों के सेट पर जाना होता था. फिर अयान ने आगे कहा कि तब क्या हुआ था कि उसी पॉइंट पर मुझे लगने लगा था कि अब मैं काम नहीं कर सकता. एक टाइम आ गया था कि मुझे करना ही नहीं है. 

'शब्दों में बयां करना मुश्किल', प्लेन क्रैश से दर्द में शाहरुख, करीना-अनुष्का ने मांगी दुआ

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X अकाउंट से एक भावुक ट्वीट करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई. शाहरुख ने लिखा- अहमदाबाद में हुए हादसे की खबर से बेहद दुखी हूं. पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.

Advertisement

Air India हादसे से दुख में फिल्म स्टार्स, सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, टाली गई 'कन्नप्पा' की ट्रेलर रिलीज

एअर इंडिया विमान हादसे ने हर किसी को शॉक दे दिया है. एंटरटेनमेंट जगत से भी अमूमन हर स्टार इस पर अपना दुख जता रहा है. वहीं अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने इस हादसे पर रिएक्ट करते हुए अपना इवेंट कैंसिल कर दिया. इतना ही नहीं साउथ स्टार विष्णु मंचु ने कनप्पा का ट्रेलर इवेंट टाल दिया तो वहीं राणा नायडू की स्क्रीनिंग भी टाल दी गई है. 

Ahmedabad Plane Crash: 'निशब्द हूं', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर बोले अक्षय कुमार, सनी देओल संग बॉलीवुड स्टार्स ने जताया शोक

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश ने देशभर का दिल दहला दिया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला ये विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. क्रैश साइट से काला धुआं भी उठता देखा गया. ये एक इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट था. हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की कोशिश की गई.

‘बालिका वधू' की आनंदी ने की सगाई, ऑनस्क्रीन पति ने किया रिएक्ट, बोले- वो लड़का...

Advertisement

‘बालिका वधू' की छोटी आनंदी बनकर अविका गौर घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. उन्होंने आनंदी के रोल को घोल कर ऐसे पीया कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार से जानते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement