फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अध्ययन सुमन इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं. आश्रम के बाद वो इंस्पेक्टर अविनाश में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं. अध्ययन हमसे अपनी जर्नी और करियर पर हुए अप्स एंड डाउन पर ढेर सारी बातचीत करते हैं.
घंटों बेड पर पड़े पंखे देखता, खुद को मारने की सोचता, काम नहीं मिलने पर ऐसा था अध्ययन सुमन का हाल
अध्ययन सुमन इन दिनों इंस्पेक्टर अविनाश में अपने किरदार को लेकर खासे चर्चा में हैं. अध्ययन ने इस किरदार के लिए अपना वजन भी बढ़ाया था. अध्ययन इस मुलाकात में हमसे मेंटल हेल्थ पर दिल खोलकर बात करते हैं.
12 फिल्में हुईं बंद, करियर के पीक पर देखी बर्बादी, अब काम मांंगने को भी हूं राजी, बोले अध्ययन सुमन
एक्टर अध्ययन सुमन इन दिनों अपनी सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में विलने के रूप में अध्ययन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. उनका किरदार फैंस पसंद कर रहे हैं.
जावेद अख्तर की पहली पत्नी संग कैसा है शबाना आजमी का रिश्ता? पहली बार बताया
हनी ईरानी और जावेद अख्तर की शादी 1972 में हुई थी, लेकिन 1978 में ये अलग हो गए. हनी ने कभी अपने बच्चों को जावेद अख्तर और शबाना आजमी से अलग करने की कोशिश नहीं की. वहीं अब शबाना आजमी ने हनी ईरानी संग अपने बॉन्ड पर बात की है.
गोधरा टीजर: ट्रेन में लगी आग दुर्घटना या षड्यंत्र? फिल्म कर रही सवाल, 2002 में गुजरात के माहौल पर पहले भी बनीं ये फिल्में
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'गोधरा' का टीजर आ गया है. टीजर में, गोधरा कांड की जांच करने के लिए बने नानावती-मेहता कमीशन की रिपोर्ट का जिक्र है. फिल्म में गोधरा कांड और इसके बाद हुए दंगों की कहानी नजर आने वाली है. आइए बताते हैं इस 'गोधरा' और उन फिल्मों के बारे में जिनमें पहले इस कांड का जिक्र हो चुका है.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ला रही है 'पंजाब के एल्विस' चमकीला की कहानी, जिसे पत्नी के साथ गोलियों से भून गए थे हत्यारे
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का पहला लुक सामने आ गया है. पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में आइकॉन माने जाने वाले चमकीला के किरदार में दिलजीत को देखना बहुत एक्साइटिंग है. चमकीला की कहानी, जितनी शानदार है उतनी ही दर्दनाक भी. आइए बताते हैं महज 27 साल की उम्र में दुनिया छोड़ जाने वाले इस सिंगर की कहानी.
aajtak.in