KBC की हॉट सीट पर कैसे पहुंचे समय रैना? प्र‍ियंका चोपड़ा की बहन ने उठाया सवाल

कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' अक्सर अपने एडल्ट जोक्स और कंटेंट के चलते सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में रणवीर इलाहबादिया के साथ उनका शो बहुत चर्चा में रहा. अब इस वाकये के बाद एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने समय रैना पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
मीरा चोपड़ा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना मीरा चोपड़ा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

काफी समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर एक कॉमेडी शो आ रहा है जिसका नाम है 'इंडियाज गॉट लेटेंट'. जहां कई सारे सेलेब्रिटी कॉमेडियन, एक्टर और इंफ्लुएंसर आकर शो को एन्जॉय करते हैं. इस बीच वो आए हुए कंटेस्टेंट्स के साथ कॉमिक अंदाज में बातचीत भी करते हैं. लेकिन वो बातचीत आमतौर पर एडल्ट भाषा में होती है जिसमें भर-भरकर गालियों का इस्तेमाल किया जाता है. 

Advertisement

मुश्किल में फंसे रणवीर इलाहबादिया, सवालों के कटघरे में समय रैना

हर हफ्ते शो में आए नए गेस्ट इसका हिस्सा बनते हैं लेकिन किसी ना किसी कारण अगले दिन सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार यू-ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया भी इसमें फंसते नजर आए. इसबार शो के होस्ट समय रैना ने उन्हें इनवाइट किया था लेकिन शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये इनविटेशन उनपर बहुत भारी पड़ जाएगा.

रणवीर ने शो पर एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछा जो बहुत आपत्तिजनक था. उन्होंने अपने सवाल में माता-पिता का अपमान किया जिसे सुनकर देश के हर कोने से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. रणवीर इलाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एक्शन भी लिया गया है. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

अब रणवीर के इस वाकया पर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर ट्वीट करके समय रैना के शो के बारे में लिखा है, 'मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट शो देखने की कोशिश कई बार की लेकिन उसके गंदे कंटेंट के कारण देख नहीं पाई. मुझे वो शो कभी फनी नहीं लगा. उसमें अश्लीलता भरी हुई है.'

Advertisement

मीरा ने आगे समय के केबीसी शो में जाने पर भी सवाल उठाए, 'मैं भी चौंक गई थी जब मैंने उसे (समय रैना) अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में बैठे देखा. हम ऐसे लोगों को हीरो नहीं बना सकते, जो सेक्स, गाली, अपमान और अपमानजनक चीजों पर ही डिपेंड रहते हैं. ये नैतिक रूप से गलत है और हमें हमारे मूल्यों से दूर लेकर जाता है. मुझे खुशी है कि लोग अब आखिरकार इस गंदगी के खिलाफ जागरूक हो रहे हैं.'

पहली बार सुर्खियां नहीं बटोर रहा समय रैना का शो

ये पहला मौका नहीं है जब समय रैना का शो सुर्खियों में आया है. इससे पहले उनके शो में एक महिला कंटेस्टेंट अपने दोस्त के साथ पहुंची थी. जहां उन्होंने स्टेज पर ही अपनी ड्रेस को अभद्र तरीके से काटना शुरू कर दिया था. इस वाकये को देखकर कई लोगों ने महिला पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. साथ ही साथ समय रैना भी सवालों के कटघरे में खड़े हो गए थे. कॉमेडियन समय के बारे में कॉमेडियन सुनील पाल ने भी एक बार खुलकर बात की थी. उन्होंने समय के कॉमेडी करने के अंदाज को गलत ठहराया है. 

सुनील पाल ने कहा, 'अगर गालियां ही देना आपके परफॉर्मेंस का हिस्सा है तो फिर आपको कलाकार होने की क्या जरूरत है. मेरी बिल्डिंग के वॉचमैन को अगर 10 रुपये से ज्यादा की शराब पिला दो तो वो आपसे अच्छी गालियां और बेहतर कंटेंट देगा. वो कलाकार नहीं है. पचास-सौ रुपये से ज्यादा गालियां देने वालों की औकात नहीं होती. शाहरुख खान, लता मंगेश्कर, अमिताभ बच्चन एक क्यों हैं. क्योंकि वो लोग वहां तक मेहनत के दम पर गए हैं. आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए कि अगर प्रधानमंत्री भी सामने बैठे हों, तो भी आपकी तारीफ करें.'

Advertisement

इस वाकया के बाद अब कई लोग समय के शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं. वो उनके शो को गलत ठहरा रहे हैं. उनका मानना है कि समय अपने शो से नई पीढ़ी की सोच खराब कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या समय का शो इस सबके बावजूद बंद होगा या नहीं?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement