सोमवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर और कपूर खानदान के लाडले आदर जैन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बीते दिन आदर जैन की गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी संग रोका सेरेमनी हुई. आदर-आलेखा की रोका सेरेमनी में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया. वहीं फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आंध्र प्रदेश पुलिस की एक टीम हैदराबाद में राम के घर पहुंची. क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कही थी. इस मामले में पूछताछ के लिए राम को पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वो नहीं गए.
विदेशी बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, 48 की एक्ट्रेस ने बनाया शादी का मन, कैसा चाहिए पति?
क्या सच में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शादी करने के मूड में आ गई हैं, अब उनकी बातों से तो ऐसा ही लग रहा है. 48 साल की मल्लिका ने बताया कि वो सिंगल हैं, और शादी से उन्हें कोई परहेज नहीं है, लेकिन कोई सही इंसान मिलना जरूरी है. मल्लिका ने बताया कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, कुछ वक्त पहले वो फ्रांस के रहने वाले Cyrille Auxenfans को डेट कर रही थीं.
IPL ऑक्शन में छाई जूही चावला की बेटी, वायरल फोटो देख यूजर्स बोले- कौन है ये?
आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. यहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जूही चावला की बेटी दिखीं. जाह्नवी मेहता के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस स्टारकिड जाह्नवी को देख पूछ रहे हैं कि वो कौन हैं?
कपूर खानदान के बेटे का रोका, जश्न में डूबीं करीना-करिश्मा, अमिताभ की नातिन ने लूटी लाइमलाइट
आदर जैन के रोका फंक्शन में कपूर परिवार के साथ अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी नजर आईं. भाई के जश्न में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू संग पहुंचे. ऑल ब्लैक सूट में रणबीर सुपर हैंडसम लगे, जबकि पिंक सूट में नीतू कपूर भी छा गईं. होने वाले दूल्हा-दुल्हन की बात करें तो दोनों व्हाइट आउटफिट में एक दूसरे संग ट्विनिंग करते नजर आए.
गिरफ्तार होंगे राम गोपाल वर्मा! आंध्र प्रदेश सीएम पर किया आपत्तिजनक कमेंट, घर पहुंची पुलिस
सत्या और रंगीला जैसी धुआंधार फिल्में बना चुके फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस की एक टीम हैदराबाद में राम गोपाल वर्मा के घर पहुंची. क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कही थी. इस मामले में पूछताछ के लिए रामू को पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वो नहीं गए.
जैस्मिन के प्यार में अली गोनी, गुलाब की पंखुड़ियां लुटाकर जताया प्यार, शेयर किया वीडियो
टीवी-पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, अली गोनी को कुछ सालों से डेट कर रही हैं. दोनों साथ में रहते हैं. जैस्मिन की मम्मी की ओर से भी रिश्ता अपना लिया गया है. अब फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधें और खुश रहें. अक्सर ही सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं.
दबंग में 22 साल बड़े सलमान की हीरोइन कैसे बनीं सोनाक्षी? बोलीं- अरेंज मैरिज जैसा था
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'दबंग' से की थी. 2010 में आई इस फिल्म में वो सुपरस्टार सलमान खान की हीरोइन बनी थीं. 'दबंग' में सोनाक्षी के काम को काफी पसंद किया गया. साथ ही उनका डायलॉग 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है', काफी फेमस हुआ. अब ये फिल्म मिलने के पीछे की कहानी सोनाक्षी ने बताई है.
aajtak.in