प्रियंका चोपड़ा को सताया डर, Oprah के इंटरव्यू में बताया क्यों लिखी किताब

सोशल मीडिया पर एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर Oprah, प्रियंका से उनकी किताब और जिंदगी को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रही हैं. सवाल पूछा गया है कि इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस ने किताब क्यों लिखी?

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी नई किताब अनफिनिश्ड की वजह से लगातार खबरों बनी हुई हैं. कम समय में इस किताब को बेस्टसेलर भी बता दिया गया है और किताब में बताए गए कई राज ने एक्ट्रेस की जिंदगी को भी नई दिशा देने का काम किया है. अब अपने उन्हीं राज के बारे में बताने के लिए प्रियंका ने मशहूर पत्रकार Oprah को इंटरव्यू दिया है. Oprah वहीं हैं जिन्होंने कुछ समय पहले मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी का इंटरव्यू लिया था.

Advertisement

प्रियंका को किस बात का डर?

सोशल मीडिया पर एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर Oprah, प्रियंका से उनकी किताब और  जिंदगी को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रही हैं. सवाल पूछा गया है कि इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस ने किताब क्यों लिखी? ऐसा क्या हुआ कि उन्हें एक किताब के जरिए अपनी जिंदगी के कई राज बताने पड़ गए? अब इन सवालों पर पहली बार प्रियंका ने बेबाकी से जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें उनकी जिंदगी में काफी इनसिक्योरिटी रही हैं. वे कई चीजों से डरा करती थीं. लेकिन इस किताब की वजह से उन्होंने हर उस डर, नाटकीय मोड़ को अब कागज पर उतार दिया है.

किताब क्यों लिखनी पड़ गई?

वे कहती हैं- एक महिला के तौर पर मुझे लगता है कि अब मैं ज्यादा सुरक्षित हूं. अब मैंने अपनी 20 साल वाली तमाम इनसिक्योरिटी को पीछे छोड़ दिया है. जिन चीजों से पहले डर लगता था, अब नहीं लगता है. अब ज्यादा आत्मविश्वास आ गया है. इससे मेरी जिंदगी काफी आसान हुई है. वहीं प्रियंका ने ये माना है कि कोरोना काल में उन्हें ये किताब लिखने का काफी टाइम मिल गया. जो किताब एक्ट्रेस ने 2018 में लिखनी शुरू कर दी थी, वे लंबे समय तक बिजी शेड्यूल की वजह से किताब नहीं लिख पा रही थीं. ऐसे में लॉकडाउन ने उन्हें मौका दे दिया और उनकी ये किताब  बनकर तैयार हो गई.

Advertisement

प्रियंका का बड़ा मौका

वैसे हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को अपनी जिंदगी का बड़ा मौका उस समय मिला जब उन्होंने निक जोनस संग ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट की थी. ये मौका ज्यादा बड़ा इसलिए भी बन गया क्योंकि उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर को भी ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह मिल गई. फिल्म में आदर्श गौरव की एक्टिंग ने कमाल कर दिया था और कहानी ने भी सभी को इंप्रेस किया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement