कैसे हुई सुपरहीरोज के क्रिएटर स्टेन ली की मौत? सामने आई वजह

लॉस एंजेलिस के मेड‍िकल ड‍िपार्टमेंट ने स्टैन ली की मृत्यु का प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. इसमें मौत की वजह का खुलासा किया गया है.

Advertisement
स्टेन ली स्टेन ली

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

मार्वल कॉमिक्स के आइकन स्टैन  ली का निधन, हृदय गति रुकने और सांस संबंधी समस्या के कारण हुआ था. लॉस एंजेलिस के मेड‍िकल ड‍िपार्टमेंट द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में इसकी जानकारी दी गई है. ली का निधन 12 नवंबर को केडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में हुआ था. वह 95 वर्ष के थे. इनके निधन के दो सप्ताह बाद यह प्रमाणपत्र जारी हुआ है.

Advertisement

'पीपुल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ली एस्पेरेशन निमोनिया से पीड़ित थे. फरवरी के अंत में उन्होंने टीएमजेड को निमोनिया से अपनी लड़ाई के बारे में बताया था और कहा था कि उन्होंने इसके कारण कई आयोजन रद्द कर दिए थे.  

ली को प्रसिद्ध सुपरहीरो चरित्रों जैसे स्पाइडर मैन और ब्लैक पैंथर के सह-रचयिता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कुल 26 फिल्मों में कैमियो भी किया. निधन से पहले ली ने कई फिल्मों में कैमियो की भूमिका निभाई जिसमें डिज्नी की 'राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट' शामिल है.

स्टेन ली ने 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- ''सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है. उनकी पर्सलन लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है. किस तरह से वे एक समय में ह्यूमन और दूसरे समय में सुपरहिरो बन जाते हैं ये देखना अद्भुत होगा.''

Advertisement

हॉलीवुड ने भी ली के कैरेक्टर्स को फिल्मों के रूप में पेश किया. ब्लैक पैंथर, द एवेंजर्स, थॉर, एंट मैन और स्पैडरमैन और आइरन मैन जैसी फिल्में बनीं. इन सभी फिल्मों को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया. इन सभी फिल्मों ने खूब कमाई भी की. ये सारे किरदार बच्चों के प्रिय बन गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement