Kylie Jenner Baby Shower: काइली जेनर का लैविश बेबी शावर, व्हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

काइली जेनर ने हाल ही में अपने बेबी शावर को एन्जॉय किया. इस जिराफ थीम वाले बेबी शावर में उनकी मां क्रिस जेनर और पार्टनर ट्रैविस स्कॉट के साथ दोस्त और करीबी लोग मौजूद थे. अपने बेबी शावर में काइली जेनर ने लंबी स्लीव्स वाले व्हाइट गाउन को पहना था. इस दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप को खूब फ्लॉन्ट किया.

Advertisement
काइली जेनर काइली जेनर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • काइली का लैविश बेबी शावर
  • रियलिटी स्टार को मिले महंगे गिफ्ट
  • दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं काइली

रियलिटी टीवी स्टार और किम कर्दाशियां की छोटी बहन काइली जेनर इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं. काइली जेनर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर बड़ी उपलब्धि भी पाई है. काइली ने इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उनके लैविश अंदाज को देखा जा सकता है. 

Advertisement

काइली का लैविश बेबी शावर

काइली जेनर ने हाल ही में अपने बेबी शावर को एन्जॉय किया. इस जिराफ थीम वाले बेबी शावर में उनकी मां क्रिस जेनर और पार्टनर ट्रैविस स्कॉट के साथ दोस्त और करीबी लोग मौजूद थे. अपने बेबी शावर में काइली जेनर ने लंबी स्लीव्स वाले व्हाइट गाउन को पहना था. इस दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप को खूब फ्लॉन्ट किया.

24 साल की काइली जेनर ने बनाया रिकॉर्ड, बनीं इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला

तस्वीरों में आप काइली जेनर को तीन बड़े जिराफों के सामने पोज करते देखा सकते हैं. इसके अलावा इस बेबी शावर की डेकोरेशन बेहद एलिगेंट थी. वुडेन फर्नीचर के साथ सफेद फूलों के कॉम्बिनेशन से जगह की सजावट की गई थी. इतना ही नहीं खाने की टेबल पर छोटे-छोटे वुडेन जिराफ कट आउट को भी रखा गया था. इन कट आउट्स पर मेहमानों के नाम लिखे थे. देखें काइली जेनर का पोस्ट यहां.

Advertisement

रियलिटी स्टार को मिले महंगे गिफ्ट्स

इतना ही नहीं काइली जेनर के इस आलीशान बेबी शावर में मेहमानों ने क्राफ्टिंग भी की. काइली ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सबके एंब्रॉयडरी वाले हुप्स को देखा जा सकता है. एक में 'एंजेल बेबी' लिखा है, तो दूसरे में यिन यैंग का सिंबल बना है तो वहीं एक और में 'लव' लिखा देखा जा सकता है. 

खून में सनीं Kylie Jenner ने शेयर की न्यूड फोटो, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

इस बेबी शावर में काइली जेनर को कई महंगे गिफ्ट्स भी मिले हैं. इनमें से एक क्रिस्टन डिओर कंपनी का बेबी स्ट्रोलर भी है. इसके अलावा गिफ्ट्स में डिओर का डायपर बैग और Tiffany & Co. का बैग भी काइली को मिला. 24 साल की काइली जेनर पहले से ही एक तीन साल की बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर की मां हैं. साथ ही वह काइली कॉस्मेटिक संग कई अलग-अलग प्रोडक्ट्स की बिजनेसपर्सन हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement