जॉर्ज क्लूनी की पत्नी अमाल को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने अपनी पत्नी अमाल को फोन पर धमकी भरे मैसेज मिलने के चलते घर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement
एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल

IANS

  • लंदन,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने अपनी पत्नी अमाल को धमकी मिलने के बाद घर की सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, क्लूनी ने दक्षिण इंग्लैंड की बर्कशायर काउंटी में स्थित घर की हिफाजत के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

इस घर की कीमत 1.07 करोड़ बताई गई है. दोनों को बॉडीगार्ड के बिना कहीं न आने-जाने की सलाह दी गई है. 38 साल की अमाल को फोन पर धमकी भरे मैसेज मिले थे. माना जा रहा है कि उन्हें यह धमकियां मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के केस से जुड़े होने के चलते मिली हैं.

Advertisement

'ग्रैजिया' मैगजीन ने ऑक्सफोर्डशायर जिले के जिला पार्षद पॉल हैरिसन के हवाले से कहा, 'क्लूनी के लिए उतनी सुरक्षा नहीं है, जितनी उनकी पत्नी अमाल के लिए है. क्लूनी की नजर में वह जिस स्तर का कानूनी काम करती हैं और जिस तरह की धमकियां मिली हैं, वो काफी गंभीर है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement