'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' के लीड एक्टर्स ने जताई बॉलीवुड में काम करने की इच्छा, कही ये बात

इयान मॉरिस के डायरेक्शन में बनी अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' नेटफिलिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के लीड एक्टर्स  सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत की.

Advertisement
माई ऑक्सफोर्ड ईयर नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज (Photo:@netflix) माई ऑक्सफोर्ड ईयर नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज (Photo:@netflix)

भावना अग्रवाल

  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

इयान मॉरिस के डायरेक्शन में बनी अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' नेटफिलिक्स पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म सोफिया कार्सन के निभाए रोल अन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंची है. हालांकि इस दौरान वो एक लड़के के प्यार में पड़ जाती है, और यहीं से उसकी जिंदगी में बदलाव आता है. वो लड़का कोई और नहीं बल्कि फिल्म के लीड एक्टर कोरी माइलक्रिस्ट हैं. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में इस फिल्म के लीड एक्टर्स सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत की हैं. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी रिएक्शन दिया है. 

बॉलीवुड को लेकर बोले सोफिया-माइलक्रिस्ट?
जब 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' की एक्ट्रेस सोफिया से पूछा गया कि क्या वह किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करना चाहती हैं? तो उन्होंने कहा, 'हां, मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात होगी. यह बहुत अच्छा होगा. मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैन हूं.'

सोफिया एक्टिंग के साथ सिंगिग भी करती हैं. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में म्यूजिक और डांस वाली फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी. मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड हमारा इंतजार कर रहा है.' उन्होंने फिल्म 'माई ऑक्सफोर्ड ईयर' में उनके गाने का मजाक उड़ाते हुए ये भी कहा कि, 'मैं गाना गा सकती हूं और कोरी उसपर डांस भी कर सकता है.'

Advertisement

वहीं सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट की 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' में ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई है. हालांकि इंडिया टुडे से खास बातचीत में दोनों ने ही मजाकिया लहजे में इसे नकार दिया. सोफिया ने कहा, 'हम असल में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते. हम असल में एक ही कमरे में नहीं रह सकते.' वहीं कोरी माइलक्रिस्ट ने भी मजाकिया लहजे में कहा, 'हमें एक ही कमरे में एक साथ क्रोमा शूट पर दिखाया गया है.'

लव लैंग्वेज के बारे में क्या कहा?
वहीं फिल्म 'माय ऑक्सफोर्ड ईयर' एक इमोशनल लव स्टोरी पर आधारित है. जब दोनों ही स्टार्स से उनकी लव लैंग्वेज के बारे में पूछा गया तो सोफिया ने कहा, 'मेरे लिए फिजिकल टच बहुत मायने रखता है. इसके साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करना और जिससे आप प्यार करते हो उसके लिए कुछ करना मायने रखता है.' वहीं कोरी माइलक्रिस्ट ने कहा, 'मेरे लिए सिर्फ गिफ्ट. तुम मुझे गिफ्ट दो, मैं तुम्हें गिफ्ट दूंगा.

क्या है इस फिल्म की कहानी, कहां देख सकेंगे?
बता दें कि इस अमेरिकी रोमांस ड्रामा फिल्म में सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी अन्ना (सोफिया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑक्सफोर्ड पहुंचती है. हालांकि जैसे वो यूनिवर्सिटी में पहुंचती हैं, उसकी मुलाकात वहां के एक लोकल पर्सन से होती है, जो उसकी लाइफ को पूरी तरह से बदल देता है. ये फिल्म 1 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement