बॉलीवुड सितारों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार हो चुकी है जो हॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं. इसी लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है, दीपिका पादुकोण का. पहले ही खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' की सीरीज में एक्टर विन डीजल के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 14 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली है.
शाहरुख से बचेंगी पर श्रद्धा से भिड़ेगी दीपिका..
अब खबर हैं कि दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड के चैट शो 'एलेन डीजेनरेस' में नजर आएंगी. इस शो में हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा भी गई थीं. तो अब बॉलीवुड से एक और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बारी है. दीपिका अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' के प्रमोशन के सिलसिले में शो पर जाएंगी.
दीपिका की हॉलीवुड फिल्म 'XXX' की शूटिंग का Last day, देखें तस्वीरें
मेधा चावला