Parasite वाले डायरेक्टर Bong Joon ho की ये 5 फिल्में जरूर देखें!

ऑस्कर का जिक्र आते ही हालिया वक्त में कोरियन फिल्म डायरेक्टर Bong Joon ho की बात जरूर होती है. उनकी फिल्म Parasite ने जिस तरह से कुछ साल पहले पूरी दुनिया जैसे धूम मचाई, वो हैरान करने वाला था.

Advertisement
फिल्म मेमोरीज ऑफ मर्डर का एक सीन फिल्म मेमोरीज ऑफ मर्डर का एक सीन

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

फरवरी का महीना आते ही इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की झड़ी लग जाती है. गोल्डन ग्लोब्स के नॉमिनेशन हाल ही में सामने आए हैं, जल्द ही ऑस्कर की लिस्ट भी सामने आ जाएगी. ऑस्कर का जिक्र आते ही हालिया वक्त में कोरियन फिल्म डायरेक्टर Bong Joon-ho की बात जरूर होती है. 

उनकी फिल्म Parasite ने जिस तरह से कुछ साल पहले पूरी दुनिया जैसे धूम मचाई, वो हैरान करने वाला था. ये फिल्म ऑस्कर में भी खूब छाई रही.  बॉन्ग जून हो को मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेस्ट डायरेक्टर्स में गिना जाता है. 

Advertisement

अगर आपने उनकी कोई भी फिल्म नहीं देखी है, तो इन पांच फिल्मों को जरूर देखें.

1.    Memories of Murder (2003) 

क्राइम-थ्रिलर फिल्म. जिसमें रेप-कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एक छोटे कस्बे के पुलिसवाले कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन राह इतनी आसान नहीं है.

2.     The Host (2006)

मॉन्सटर से जुड़ी फिल्मों को हॉलीवुड में काफी बनाया जाता है. लेकिन बॉन्ग जून हो ने कोरियन सिनेमा में ये प्रयोग किया, जो काफी शानदार रहा.

3.    Okja (2017)

इंसान और जानवर के बीच संबंधों की कहानी आपने बॉलीवुड में काफी देखी होंगी. लेकिन एक ऐसा जानवर जो वैज्ञानिक प्रयोगों से ही बनाया गया है, उसकी और एक बच्ची की दोस्ती, बीच में आने वाले संघर्ष की कहानी आपको जरूर देखनी चाहिए.

4.    Mother (2009)

एक विधवा मां जो दुनिया से लड़ते हुए अपने एक अपाहिज बेटे को बड़ा करने और उसे बचाने की जुगत में है. ये एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो हर किसी के दिल को छू सकता है. इस फिल्म को कोरियन, एशियाई अवॉर्ड्स के अलावा कई इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिले हैं.

Advertisement

5.    Parasite (2019)

साल 2019 में आई इस फिल्म ने दुनिया में तहलका मचा दिया था. अमीर और गरीब के बीच की सच्चाई, छोटे तबके के सपने और परेशानियों से जुड़ी इस कहानी ने हर किसी का दिल जीता. अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा तो जरूर देखिए.

ऊपर दी गई लिस्ट की खास बात ये है कि इनमें से तीन फिल्मों में एक्टर के रूप में Song Kang-ho हैं, जो Parasite में गरीब परिवार के मुखिया होते हैं. उनका काम आपका दिल जरूर जीत लेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement