ब्रैड पिट से शादी के बाद बच्चों और परिवार की सुरक्षा का लगता था डर, बोलीं एंजेलिना जोली

एंजेल‍िना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया. उन्होंने कहा- मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो किसी भी चीज का फैसला हल्के में ले. मेरे बच्चों के पिता ब्रैड पिट से तलाक लेने के लिए मुझे काफी मुश्क‍िल हुई थी.

Advertisement
एंजेल‍िना जोली-ब्रैड पिट एंजेल‍िना जोली-ब्रैड पिट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • 2019 में ब्रैड और एंजेल‍िना का हुआ था तलाक
  • दोनों के हैं छह बच्चे
  • बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में चल रही लड़ाई

हॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स एंजेल‍िना जोली और ब्रैड पिट कई सालों के रिलेशनश‍िप के बाद 2016 में अलग हो गए थे. 2019 में तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में उनकी लड़ाई चल रही है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में ब्रैड संग शादी, तलाक और बच्चों की कस्टडी पर बात की. उन्होंने कहा कि ब्रैड के साथ उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा का हमेशा डर लगा रहता था. 

Advertisement

ब्रैड से तलाक लेना नहीं था आसान: एंजेल‍िना

एक न्यूज पब्ल‍िकेशन से बातचीत में एंजेल‍िना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया. उन्होंने कहा- मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो किसी भी चीज का फैसला हल्के में ले. मेरे बच्चों के पिता ब्रैड पिट से तलाक लेने के लिए मुझे काफी मुश्क‍िल हुई थी. 

एंजेल‍िना जोली और ब्रैड पिट ने शादी के दो साल बाद तलाक की अर्जी दी थी. 2016 में अलग होने के बाद 2019 में वे कानूनी तौर पर सिंगल हो गए. इसके बाद दोनों अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर आमने-सामने हैं. इंटरव्यू में जब एंजेल‍िना से पूछा गया कि क्या वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरती हैं तो एक्ट्रेस ने हामी भरी. चूंकि यह अभी ओपन केस है इसल‍िए एंजेल‍िना इसपर ज्यादा बात करने से बचीं. 

Advertisement

पर्पल बिकिनी में नजर आईं रिहाना, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

दोनों के हैं छह बच्चे

उन्होंने ब्रैड से तलाक और उसपर लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों की ओर इशारा करते हुए कहा 'मेरे पर‍िवार के लिए मेरे बच्चों के लिए.' बता दें एंजेल‍िना और ब्रैड पिट के छह बच्चे हैं मैडॉक्स, पैक्स, Zahara, Shiloh, Knox & Vivienne. इनमें से तीन बच्चे उन्होंने गोद लिए हैं.

घर-घर तालिबानी कर रहे थे तलाशी, चेकप्वाइंट पर रोका, फिर कैसे भागी ये पॉप स्टार

ब्रैड पर एंजेल‍िना ने लगाया था ये आरोप

एंजेल‍िना ने ब्रैड के ख‍िलाफ बच्चों के साथ गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कुछ सालों पहले जब वे फ्रांस से यूएस जा रहे थे तब ब्रैड ने उनके 15 साल के बेटे मैडॉक्स के साथ बुरा बर्ताव किया था. हालांकि FBI और लॉस एंजेल‍िस काउंटी डिपार्टमेंट ने एक्टर पर लगे इस आरोप की जांच की और उन्हें क्लीन चिट दे दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement