इस मल्टी मिलेनियर PLAY BOY को डेट कर रही हैं एमी, शेयर की फोटोज

साउथ की फिल्मों से फेमस हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वा‍लिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एमी की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं...

Advertisement
बॉयफ्रेंड के साथ एमी जैक्सन बॉयफ्रेंड के साथ एमी जैक्सन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

एमी अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ अफेयर के लिए चर्चा में हैं. जॉर्ज सेरिल कोल के एक्स बॉयफ्रेंड बताए जाते हैं. जॉर्ज के बारे में ये भी खबर चर्चा में है कि वो मल्टी मिलेनियर प्ले बॉय हैं. जॉर्ज ब्रिटिश प्रॉपर्टी डेवलपर एंड्रस पानायिटू के बेटे हैं. बॉयफ्रेंड के साथ एमी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement

एमी ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

पढ़ें: एमी जैक्सन का फोन हुआ हैक, पर्सनल पिक्चर भी लीक

कुछ दिन पहले भी एमी की बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ एक खूबसूरत लोकेशन पर छुट्टियां एंजॉय करती हुई फोटोज सामने आई थीं. कैप्शन में उन्होंने इसे अपनी लाइफटाइम की यादें बताया था.

पिछले दिनों एमी जैक्सन ने अपने बचपन की ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं.

रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

एमी के प्रतीक बब्बर से भी अफेयर की खबरें सामने आई थीं. बताया गया कि 2012 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिलहाल एमी जैक्शन अपनी फिल्म 2.0 के कारण चर्चा में हैं. इसमें वे रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ होंगी. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज हो रही है. इसमें एमी भी एक्शन अवतार में दिखेंगी.

Advertisement

रजनीकांत की '2.0' बन सकती है पहली 'मेक इन इंडिया' फिल्म

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement