Advertisement

हॉलीवुड

amfAR गाला में मल्ल‍िका ने पहनी भद्दी ड्रेस, सोनम दिखीं स्टाइलिश

aajtak.in
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • 1/15

कान फेस्टिवल एमफार गाला इवेंट के मौके पर सोनम कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड फैशनिस्टा हैं. इस मौके पर सोनम कपूर राल्फ एंड रुसो के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. सानेम की इस ड्रेस के साथ कल्याण ज्वैलर्स के शानदार इयररिंग्स ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

  • 2/15

लाल रंग के लेस गाउन में केटी पेरी बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 3/15

हेदी क्लुम वरसाचे के गाउन में जलवे विखेरती हुईं.

Advertisement
  • 4/15

उमा थरमैन ने इस गाला इवेंट को अपनी ड्रेस से और रंगीन बना दिया.

  • 5/15

पेरिस हिल्टन के स्टोन ज्वैलरी से सजी ड्रेस ने सबकी नि‍गाहें अपनी और खिंची.

  • 6/15

एमफार गाला में सबसे बेकार ड्रेस की बात करें तो उसमें मल्लि‍का शेरावत की ड्रेस यकीनन शामिल होगी. मल्लि‍का के ड्रेसिंग सेंस ने वाकई निराशाजनक रहा.

Advertisement
  • 7/15

सुपरमॉडल कार्ली कलोस ब्लैक वेलवेट गाउन में शानदार दिखीं. इस इवेंट के लिए उन्होंने Marchesa Fall 2016 कलेक्शन के इस गाउन को चुना.

  • 8/15

डोउटज्न ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में कहर ढाती हुईं. ट्रेंडी नेक बैंड इस हसीना की ड्रेस के लिए परफेक्ट सिलेक्शन साबित हुआ.

  • 9/15

विक्टोरिया सीक्रेट एंजल अलेसैंड्रा एम्ब्रोसियो ने ऑपन नेक लाइन और स्लिट कट गाउन को इस इवेंट के लिए चुना. इस आउटफिट में यह वि‍क्टोरिया सीक्रेट मॉडल खूबसूरत नजर आईं.

Advertisement
  • 10/15

सुपरमॉडल इरिना शायक की यह सीक्वेंन ड्रेस भी कुछ खास नजर नहीं आई.

  • 11/15

एंड्र‍ियामा लिमा की इस ड्रेस ने वाकई निराश किया.

  • 12/15

ब्रिटिश फैशन मॉडल जॉर्डन डुन कान फेस्टिवल के एमफार गाला इवेंट में कातिलाना अंदाज में.

  • 13/15

मॉडल से एक्ट्रेस बनी रोजी हंटीगटन व्हाइटले सिल्वर ग्रे ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं.

  • 14/15

सुपरमॉडज चैनल इमान गाला इवेंट में नेट एंब्रॉयडिड ड्रेस में पहुंची.

  • 15/15

एक्ट्रेस हेलेन मिरेन भी इस इवेंट में पहुंची. हेलेन मिरर ड्रेस में शानदार दिखीं.

Advertisement
Advertisement