Advertisement

हॉलीवुड

जिमी फौलन के शो पर एक बार फिर छाईं प्रियंका

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST
  • 1/6

एमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर धूम मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा जिमी फैलन के शो पर क्वांटिको सीजन 2 को प्रमोट करती नजर आईं.

  • 2/6

इस मौके पर प्रियंका ब्लैक फुल स्लीव ड्रेस में खूबसूरत दिखीं.

  • 3/6

प्रियंका चोपड़ा से जब जिमी ने पूछा की एमी अवॉर्ड्स के दौरान वह अपनी ड्रेस को क्यों लहराती रहीं. इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें उस ड्रैस को पहन कर प्रिंसेस वाली फीलिंग आ रही थी. वह बोलीं ऐसा उन्होंने पहली बार किया लेकिन उसके बाद वह पूरी रात अपनी ड्रैस को लहराती रहीं.

Advertisement
  • 4/6

प्रियंका चोपड़ा ने आगे यह भी बताया कि रेड कारपेट पर सभी फोटोग्राफर्स ने मुझे मेरी ड्रेस को लहराने के लिए बोला और स्टेज में टॉम की वजह से मैंने यह किया. इस तरह‍ मैं अपनी ड्रैस को लहराती रही और अब में ट्व‍रलिंग डांसिंग इमोजी बन गई हूं.

  • 5/6

यह दूसरी बार है जब प्रिंयका चोपड़ा जिमी फैलन के शो पर आईं.

  • 6/6

जिमी के शो पर अकसर गेस्ट को एक चैलेंज दिया जाता है. पिछली बार की तरह इस बार भी प्रियंका ने अपने चैलेंज में विनर रहीं. प्रियंका ने पिछली बार जिमी फैलन के साथ चिकन विंग्स खाने का कंटेस्ट जीता और इस बार प्रियंका एप्पल बॉबिंग गेम के चैलेंज में विनर रहीं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement