The Witcher Review: नेटफ्लिक्स की वो सीरीज जिसको लेकर US में भिड़े क्रिटि‍क और दर्शक

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आई फिक्शन वेब सीरीज़ ‘द विचर’ की दुनियाभर में चर्चा है और लोग इसकी तुलना गेम ऑफ थ्रोन्स से करने में लगे हैं.

Advertisement
The Witcher Review The Witcher Review

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

अप्रैल के महीने में जब HBO ने गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीजन को रिलीज किया, तो चाहने वालों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया और दर्शक निराश हुए. काफी समय से दूसरे प्रोडक्शन हाउस भी GoT जैसा इतिहास रचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन असफल ही रहे हैं.

Advertisement

अब एक बार फिर वैसा ही हुआ और ये कोशिश की नेटफ्लिक्स ने. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फिक्शन वेब सीरीज़ ‘द विचर’ की दुनियाभर में चर्चा है और लोग इसकी तुलना गेम ऑफ थ्रोन्स से करने में लगे हैं.  गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह ही ये सीरीज़ एक किताब पर आधारित है, पोलैंड के लेखक आंद्रेज़ साप्कोस्की की किताब पर आधारित इस सीरीज़ के पहले सीजन में कुल 8 ऐपिसोड हैं. काला जादू, राजनीति, तलवार बाजी, खून, सेक्स, साजिश इस सीरीज़ में सबकुछ है. पहले कुछ कहानी को समझिए..

पूरा मामला क्या है?

इस सीरीज़ में मुख्य रूप से तीन कहानियां एक साथ चलती हैं. पहली कहानी है कि द विचर की, यानी गेराल्ट ऑफ रीविया की जिसका किरदार सुपरमैन रह चुके हेनरी केविल ने निभाया है. इस सीरीज़ में वो एक म्यूटन का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसे लेकर किसी की भी हत्या कर सकता है. फिर चाहे वो आदमी हो या फिर कोई ड्रैगन. दूसरी कहानी है येनिफर की, जो कि एक जादूगरनी है और शुरुआत में एक बीमारी से जूझती है लेकिन बाद में सही हो जाती है. उसकी इच्छा सबसे ताकतवर बनने की है, जिसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है. और तीसरी कहानी है कि एक राजकुमारी की, राजकुमारी सिरी. जिसका इन दोनों से ही कनेक्शन है, एक लड़ाई में उसके दादा-दादी की मौत हो गई और उसके बाद से वह अपनी किस्मत की तलाश में हैइन तीनों कैरेक्टर के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है. बीच में कुछ ऐसे कैरेक्टर भी हैं, जो लगातार इनका सहयोग करते हैं.

Advertisement

8 एपिसोड की इस सीरीज में कुछ सीन डराने वाले हैं, तो कुछ खतरनाक तलवारबाजी करने वाले भी हैं. इसके अलावा आपको यहां जिन मिलेगा, गोल्डन ड्रैगन भी है, किकीमोरा भी होगा यानी पूरा मसाला है. यहां इतनी बेसिक जानकारी देना ही ठीक रहेगा, बाकी के लिए सीरीज़ देखें.

कैसा रहा किसका काम?

गेम ऑफ थ्रोन्स की तर्ज पर बनने वाली ये दूसरी ऐसी सीरीज़ है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. खास बात ये भी है कि इसमें कोई छोटे स्टार नहीं बल्कि एक सुपरस्टार को कास्ट किया गया है. हेनरी केविल कुछ फिल्मों में सुपरमैन का किरदार निभा चुके हैं, यानी ना सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में उनकी एक बड़ी पहुंच है. साथ ही उन्होंने इस किरदार को भी शानदार तरीके से निभाया है, शुरुआत में किरदार थोड़ा अक्खड़पन वाला लगता है. लेकिन बाद में किरदार में इमोशन, एक्शन, रोमांस सबकुछ पिरो दिया जाता है. एक्शन वाले सीन में हेनरी का सुपरमैन अंदाज काफी शानदार रहा.

वहीं अगर बात येनिफर का किरदार निभाने वालीं अन्या चलोत्रा की करें, तो उनका किरदार काफी शानदार है. वह एक ब्रिटिश इंडियन एक्ट्रेस हैं, मात्र 23 साल की उम्र में उन्हें एक बड़ा मौका मिला है. शुरुआत में बीमारी वाला सीन और उसके बाद जादूगरनी वाले लुक में वह जंची हैं, फिर चाहे इमोशनल सीन हो या फिर अपनी खूबसूरती का भरपूर उपयोग करना. राजकुमारी सिरी का किरदार अभी पूरी तरह से पहली सीरीज़ में खुला नहीं है, लेकिन फ्रेया एलेन ने अभी तक सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है.

Advertisement

क्यों देखनी चाहिए ये सीरीज़?

अगर आप गेम ऑफ थ्रोन्स के फैन हैं या आपको फिक्शन सीरीज़ , कहानी पसंद हैं तो आपके लिए ये बिल्कुल शानदार सीरीज है. खास बात ये है कि ये पूरी सीरीज एक किताब पर आधारित है, ऐसे में ये लंबी चलने वाली कहानी जो आपको कई तरह के खुलासे दिखाएगी. अभी तक पहला सीजन ही रहा, वो भी मात्र 8 एपिसोड का ऐसे में आप इस सीरीज से काफी उम्मीदें लगा सकते हैं. साथ ही इस सीरीज में एक्शन, सेक्स, जादू, रोमांस, इमोशन्स सबकुछ आपको मिलेगा.

कहां थोड़ी चूक लगती है?

इस सीरीज की सबसे मुश्किल बात सिर्फ यही है कि ये आपको बार-बार गेम ऑफ थ्रोन्स की याद दिलाती है. कुछ सीन, फिल्मिंग का अंदाज, कैरेक्टर या फिर लोकेशन पूरी तरह से GoT की देन लगते हैं ऐसे में अगर आपने GoT देखा है तो आप इससे कनेक्ट कर पाएंगे. इसके अलावा पूरी सीरीज में तीन मुख्य कैरेक्टर की अलग-अलग कहानी चल रही हैं, दो अलग टाइमलाइन भी चल रही हैं, जिसे मैच करना एक आम दर्शक के लिए थोड़ा मुश्किल है.

अमेरिका में आमने-सामने क्रिटीक और दर्शक-

इस सीरीज को लेकर इन दिनों अमेरिका की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी चर्चा चल रही है, वो इसलिए क्योंकि हॉलीवुड के क्रिटिक्स को ये सीरीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है और इसे बी ग्रेड- GoT करार दिया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर दर्शकों में इसकी काफी मांग है और सोशल मीडिया पर भी भर-भरकर तारीफ हो रही है. स्थानीय मीडिया द्वारा कराए गए पोल में इस सीरीज को क्रिटिक्स ने 53% तो दर्शकों ने 93% उम्मीदों पर खरा बताया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement