Film Review: पूरी तरह से बोर करती है 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'

निर्देशक आकाशदीप साबिर ने फिल्म का नाम तो काफी आकर्षक रखा है. आइए जानते हैं यह फिल्म कैसी है. 

Advertisement
'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' फिल्म का पोस्टर 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' फिल्म का पोस्टर

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

फिल्म का नाम: 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'

डायरेक्टर: आकाशदीप साबिर

स्टार कास्ट: बमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, लीजा हेडन, राम कपूर, विजय राज, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर

अवधि: 1 घंटा 52 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 1 स्टार

निर्देशक आकाशदीप साबिर ने फिल्म का नाम तो काफी आकर्षक रखा है. आइए जानते हैं यह फिल्म कैसी है.

कहानी
फिल्म की कहानी 'फिजी' में रहने वाले भारतीय 'हाई कमिश्नर' शंकर रॉय (अयूब खान) की है जिन्हें अगवा कर लिया जाता है. उनकी तफ्शीश के लिए भारत से सीक्रेट एजेंट्स संता (बमन ईरानी) और बंता (वीर दास) को भेजा जाता है. लेकिन फिजी पहुंचते ही कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं जिसमें संता बंता फंसते जाते हैं. अब क्या ये दोनों अपने मिशन में सफल हो पाएंगे? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

स्क्रिप्ट
फिल्म की सोच अच्छी है लेकिन स्क्रिप्ट बहुत ही कमजोर है. पूरी फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग के सिवाय ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको आकर्षित कर सके. घीसी पीटी कहानी और बहुत ही थका हुआ स्क्रीनप्ले है. इक्का दुक्का जगहों पर हंसी आती है लेकिन कहानी के साथ बोरियत दूर नहीं होती.

Advertisement

अभिनय
फिल्म में एक्टर्स बमन ईरानी, वीर दास, नेहा धूपिया, राम कपूर , संजय मिश्रा, जॉनी लीवर सबने अपना-अपना किरदार अच्छे से निभाया है लेकिन कमजोर कहानी होने की वजह से आपको फिल्म के खत्म होने का इंतजार होता है.

संगीत
फिल्म के गाने ठीक ठाक हैं लेकिन कहानी के दौरान कोई भी काम आपको प्रभावित नहीं करता.

कमजोर कड़ी
फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी इसकी कहानी है. फिल्म का नाम जितना आकर्षक है उतनी ही बोरिंग फिल्म है.

क्यों देखें
अगर आपको बमन ईरानी और वीर दास बेहद पसंद हैं, तो आप जरूर देखें अन्यथा आप किसी और ऑप्शन की तलाश करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement