Aarya 3 Review: माफिया क्वीन बनकर 'आर्या' की दहाड़, सुष्मिता सेन की दमदार एक्टिंग, पर कहां रह गई चूक?

आर्या के तीसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू हुई, जहां इसका दूसरा सीजन खत्म हुआ था. आर्या (सुष्मिता सेन) एक साधारण महिला से लेडी डॉन बन चुकी है. ऐसी डॉन जो ड्रग्स का कारोबार करके अपने बच्चों को बेहतर लाइफ देना चाहती है.

Advertisement
आर्या 3 आर्या 3

आकांक्षा तिवारी

  • नई दिल्ली ,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
फिल्म:क्राइम थ्रिलर
2.5/5
  • कलाकार : सुष्मिता सेन, इंद्रनील सेनगुप्ता, सिकंदर खेर, इला अरुण, विकास कुमार
  • निर्देशक :कपिल शर्मा, श्रद्धा पासी जयरथ, राम माधवानी

2020 में लॉकडाउन के दौरान OTT प्लेटफॉर्म पर कई धांसू वेब सीरीज ने दर्शकों को एंटरटेन किया. इसी दौरान सुष्मिता सेन ने भी 'आर्या' से OTT डेब्यू किया. सालों बाद एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगा. सीरीज की कहानी इंप्रेसिव थी, उससे ज्यादा इंप्रेसिव उनकी एक्टिंग लगी. इसलिए दिसंबर 2021 में वेब शो का दूसरा सीजन आया. कमाल की बात ये है कि दूसरे सीजन को भी पहले जितना प्यार मिला. अब 3 नवंबर को 'आर्या' का तीसरा सीजन भी आ चुका है. आप सीरीज देखें उससे पहले जानते हैं कि इसकी कहानी क्या है.

Advertisement

आर्या इज बैक 
'आर्या' के तीसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू हुई, जहां इसका दूसरा सीजन खत्म हुआ था. आर्या (सुष्मिता सेन) एक साधारण महिला से लेडी डॉन बन चुकी है. ऐसी डॉन जो ड्रग्स का कारोबार करके अपने बच्चों को बेहतर लाइफ देना चाहती है. आर्या अब पहले से ज्यादा ताकतवर बन चुकी है. वो ना सिर्फ बिजनेस को अच्छे से चला रही है, बल्कि उसे अवैध कारोबार करने वाले लोगों को डील करना जानती है. 

आर्या ने आगे बढ़ना शुरू ही किया था कि उसकी जिंदगी में सूरज (इंद्रनील सेनगुप्ता) नाम के शख्स की एंट्री होती है. सूरज अपनी पत्नी नंदिनी की हत्या का बदला लेने के लिए भारत आ चुका है. सूरज, आर्या को बर्बाद करने के लिए साम, दाम, दांड-भेद सब अपना रहा है. सूरज के सिर पर आर्या को मारने का भूत सवार है. क्या सूरज आर्या से अपनी पत्नी की मौत का बदला ले पाएगा या फिर आर्या शेरनी की तरह सूरज का शिकार कर देगी. ये जानने के लिए आपको आर्या देखनी होगी. 

Advertisement

कैसी है कहानी?
'आर्या' ओटीटी की बेस्ट सीरीज में से एक है. इसके दोनों ही सीजन की कहानी में एक सस्पेंस था. जानने की इच्छा होती है कि अभी आर्या क्या करेगी. एक स्टोरी लाइन थी. पर सच कहें तो तीसरे सीजन में ये सब मिसिंग है. दूसरे सीजन में हमने देखा था कि आर्या ने शेरनी बनकर दहाड़ना शुरू कर दिया था. बड़े-बड़े डॉन और दंबग लोगों का खात्मा कर उसने साबित किया कि एक महिला जब अपने आती है, तो वो कुछ भी कर गुजरती है. 

आर्या 2 में आर्या की बदलती हुई जिंदगी को दिखाया गया था, जहां स्टोरी खत्म हुई उससे आगे बढ़ने की जरूरत नहीं थी. मतलब समझ नहीं आता कि क्यों जबरदस्ती कहानी को खींचा जा रहा है. वेब शो के तीसरे पार्ट में कोई सस्पेंस नहीं है. ऐसा लगता है कि बस खाली टाइम में एक वेब सीरीज बनाने का आईडिया आया, तो आर्या 3 बना दी गई. 

क्या दिखा नया?
सुष्मिता सेन, सिकंदर खेर के अलावा इस सीजन शो में इंद्रनील सेनगुप्ता और इला अरुण की एंट्री हुई है. दोनों सीजन की तरह आर्या 3 में भी सुष्मिता अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीतती दिखीं. दौलत के किरदार में सिकंदर खेर ने भी अच्छा काम किया है. एसीपी खान बने विकास कुमार भी अपने रोल के साथ जस्टिस करते दिखे. इंद्रनील के आने से कहानी में ट्विस्ट आया. 

Advertisement

कहां रह गई चूक? 
देखिये ये बात सच है कि आर्या 3 की कहानी में दम नहीं है. पर सीरीज डायरेक्शन में काफी कमजोर रही. कई एक्शन सीन्स काफी फर्जी नजर आते हैं. मतलब गोलियों की बछौर हो रही है. एक-एक करके लोग मर रहे हैं, लेकिन इस बीच सुपर वुमेन आर्या बच जाती है. ऐसा कहीं होता है क्या? चलो मान लो हुआ भी, तो भी उसे ढंग से स्क्रीन पर तो दिखाएं. इसके अलावा सीरीज के डायलॉग काफी कमजोर नजर आते हैं. 

क्यों देखें सीरीज?
अगर आपने पहले दो सीजन देखें, तो आर्या 3 देख सकते हैं. अगर नहीं भी देखे हैं, तो सीजन की शुरुआत में दोनों सीजन की कहानी दिखाई जाती है. इससे आपको समझने में आसानी होगी कि कहानी क्या थी. सीरीज देखने की सबसे बड़ी वजह सुष्मिता सेन हैं. अगर आप उनके फैन हैं, तो वेब शो मिस नहीं करना चाहिए. बाकी वो बात अलग है कि सीरीज को जबरदस्ती खींचने की कोशिश की गई है. 

आर्या 3 के अब तक 4 एपिसोड रिलीज हुए हैं. बाकी के एपिसोड देखने के लिए आपको इंतजार करना होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement