सैफ अली खान पर हुए कथित हमले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या तैमूर पिता के साथ अस्पताल गया? करीना कपूर खान घर पर थीं तो खुद क्यों नहीं गईं? क्या गिरफ्तार अपराधी असली हमलावर है? सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति से उसका हुलिया अलग क्यों है? क्या यह घटना किसी फिल्म या वेब सीरीज की स्क्रिप्ट की तरह है? इस मामले में सच्चाई क्या है? आज तक आपको बताएगा इस घटना से जुड़े हर पहलू की पूरी जानकारी.