सेलेब बनने के बाद अकसर सेलिब्रिटीज एक नार्मल जिंदगी को काफी मिस करते हैं. इस लिस्ट में कुछ भी हो सकता है फिर चाहे वो किसी रेस्टोरेंट में बैठकर बिना किसी के पहचाने खाना खाना हो या फिर एक आम आदमी की तरह थिएटर में मूवी देखना. लेकिन एक्ट्रेस साई पल्लवी ने जैसे इस चीज का जुगाड़ निकाल लिया है. दरअसल हाल ही में साई पल्लवी बुरखा पहनकर सिनेमा में मूवी देखने पहुंची. पल्लवी ने थिएटर में अपनी ही फिल्म देखी. बता दें जब पल्लवी अपनी फिल्म देखने पहुंची तो उनके साथ उनकी फिल्म के डायरेक्टर भी थे. देखें वीडियो.