स्पेशल NDPS कोर्ट ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर शोविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दी है. इसी मद्देनजर, NCB के अधिकारी तलोजा जेल पहुंचे हैं. एनसीबी अधिकारी दोनों से पूछताछ करेंगे. बता दें, शोविक और दीपेश ड्रग्स मामले को लेकर जेल में बंद हैं.
NCB teams reached Taloja jail to interrogate Showik Chakraborty and Dipesh Sawant in drug probe related to the Sushant Singh Rajput case.