जब यामी गौतम से बदतमीजी कर रहे थे लड़के, मिला ऐसा जवाब कि डरकर भाग गए

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बताया है कि पढ़ाई के दिनों में ट्यूशन जाते समय एक बार एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी. यामी ने उस लड़के की हरकत का करारा जवाब भी दिया था. मगर लड़कों की इन हरकतों की वजह से ही उन्हें एक खास दिन से बड़ी दिक्कत होने लगी, जिसे 'प्यार का दिन' कहा जाता है.

Advertisement
यामी गौतम यामी गौतम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

'बाला' और 'अ थर्सडे' जैसी फिल्मों में यामी गौतम की दमदार परफॉरमेंस ने ऑडियंस का खूब दिल जीता. आयुष्मान खुराना के साथ 'विक्की डोनर' से फिल्म डेब्यू करने वालीं यामी ने, कई फिल्मों में अपने काम से लोगों को इम्प्रेस किया है. हाल ही में यामी का ये बयान चर्चा में था कि एक समय वो इंडस्ट्री छोड़ देने के बारे में सोचने लगी थीं. लेकिन तभी उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार आयुष्मान के साथ 'बाला' मिल गई और उन्होंने इरादा बदल लिया. 

Advertisement

नई बातचीत में यामी ने ये भी बताया है कि 'प्यार का दिन' कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे से उन्हें दिक्कत होती है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. यामी ने अपने साथ हुई एक घटना बताई, जब एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने लड़के की हरकत का पलटकर जवाब भी दिया था, मगर वो बात कहीं अंदर तक रह गई और वो अब भी 'वैलेंटाइन डे' से बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं. 

ट्यूशन से लौटते हुए तंग करते थे लड़के 
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में यामी ने बताया कि लड़कों की हरकतों से वो कितना डिस्टर्ब हो जाया करती थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि वैलेंटाइन्स डे के दौरान, मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये दिन बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाया करती थी. क्योंकि ट्यूशन के समय, सर्दियों में, डैड कई बार शहर से बाहर होते थे और हमारा आने-जाने का साधन रिक्शा हुआ करता था. लेकिन लड़के बाइक्स पर हुआ करते थे. और आपके रिक्शा को फॉलो करने लगते थे. ये बहुत अनकम्फर्टेबल हो गया था. मुझे याद है मैं कैसे इन्हें घूरकर देखा करती थी. मैं इन्हें एकदम इग्नोर किया करती थी, मैं एक दीवार की तरह हो गई थी.' 

Advertisement

जब लड़के ने की यामी से बदतमीजी
यामी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'एक बार मुझे याद है, दो लड़के बाइक पर थे और शायद वो इस बात से चिढ़ गए कि ये कोई रिएक्शन नहीं दे रही. वो कुछ भी बोले चले जा रहे थे, और मेरे रिक्शा के बराबर में बाइक चलाने लगे.' 

यामी ने बताया कि लड़के ने उनका हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने उसे बहुत जोर से थप्पड़ मारा. मुझे नहीं पता कि मुझमें ये हिम्मत कहां से आई. क्योंकि मैं रिक्शा पर थी और वो बाइक पर था. और कुछ गड़बड़ भी हो सकती थी. लेकिन वो इससे डर कर भाग गया. वो इससे बहुत डर गया. उसके हाथ पर एक तगड़ा तमाचा मारने से!'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement