Yami Gautam को हो गई थी स्किन से जुड़ी बीमारी, स्ट्रगलिंग फेज पर बोलीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस को स्किन रिलेटेड इलनेस की वजह से काफी समस्या का सामना भी करना पड़ा है. वे केराटोसिस पिलारिस नाम की एक बिमारी की गिरफ्त में आ गई थीं. इससे उनकी स्किन में काफी दिक्कतें आई थीं और उनका कॉन्फिडेंस भी काफी लो हो गया था. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुल कर बात की है.

Advertisement
यामी गौतम यामी गौतम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • यामी गौतम को हो गई थी त्वचा संबंधी बीमारी
  • एक्ट्रेस के लिए था काफी स्ट्रगलिंग फेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम खूबसूरती का सिनोनिम्स मानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के एड किए हैं जिसमें फेयर एंड लव्ली का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है. मगर एक्ट्रेस को स्किन रिलेटेड इलनेस की वजह से काफी समस्या का सामना भी करना पड़ा है. वे केराटोसिस पिलारिस नाम की एक बिमारी की गिरफ्त में आ गई थीं. इससे उनकी स्किन में काफी दिक्कतें आई थीं और उनका कॉन्फिडेंस भी काफी लो हो गया था. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुल कर बात की है.

Advertisement

यामी गौतम को जब हो गई थी स्किन से जुड़ी बीमारी 

यामी गौतम ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा कि- इस दौरान की जर्नी मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही थी. यामी ने आगे कहा कि जब लोगों ने उन्हें शूट पर देखा तो लोग चकित हुए. वे ये बात करते कि ये इलनेस कैसे दूर होगी. दाग कैसे जाएंगे. ये सब सुनकर यामी और भी चिंतित हो जाती थीं. एक्ट्रेस को वक्त के साथ ढलने में काफी समय लगा. साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी धीरे-धीरे वापस आया. 

 

एक्ट्रेस के लिए साल 2021 काफी खास रहा है. यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धार से शादी की. हिमाचल प्रदेश की एक प्राइवेट सेरेमनी में कुछ खास मेहमानों और दोस्तों की उपस्थिति में यामी गौतम ने शादी रचा ली. शादी के दौरान की फोटोज खूब वायरल हुईं. फैंस भी न्यू कपल को विश करते नजर आए और खुशी जाहिर की. 

Advertisement

डीप नेक रेड टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहन Monalisa ने दिए पोज, फैन्स हुए लट्टू

2 प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं यामी

वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम पिछली बार फिल्म भूत पुलिस में नजर आई थीं. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी. इस मूवी में जैकलीन फर्नाडिंस, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी थे. मूवी को ऑडियंस से मिक्स्ड व्यूज मिले. उनकी अपकमिंग फिलम लॉस्ट है. ये फिल्म मीडिया से रिलेटेड होगी. इसके अलावा वे अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर संग फिल्म दसवीं में भी नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement