कौन हैं शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी? 'बेशर्म रंग' पर वीडियो बनाकर हुए वायरल

सोशल मीडिया के दौर में हर रोज कोई ना कोई शख्स वायरल होता रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर शाहरुख खान के डुप्लीकेट की चर्चा हो रही है. शाहरुख खान के गानों पर वीडियो बनाने वाले शख्स का नाम इब्राहिम कादरी है. इब्राहिम ने 'बेशर्म रंग' गाने पर वीडियो बनाया है, जो कि वायरल हो रहा है.

Advertisement
इब्राहिम कादरी इब्राहिम कादरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

2023 शाहरुख खान के फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. 'पठान' से बॉलीवुड बादशाह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म के दो गाने 'बेशर्म रंग' और 'झूमे जो पठान' रिलीज के साथ ही हिट हो चुके हैं. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर किंग खान का एक हमशक्ल वायरल हो रहा है. चलिये फिर देर किस बात शाहरुख के हमशक्ल से मिल लेते हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान का हमशक्ल वायरल 
सोशल मीडिया के दौर में हर रोज कोई ना कोई शख्स वायरल होता रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर शाहरुख खान के डुप्लीकेट की चर्चा हो रही है. शाहरुख खान के गानों पर वीडियो बनाने वाले शख्स का नाम इब्राहिम कादरी है. इब्राहिम कादरी ने 'पठान' के बेशर्म रंग गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाई है. वीडियो में वो हुबहू शाहरुख खान की तरह नजर आ रहे हैं. 

इब्राहिम ना सिर्फ किंग खान की तरह नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने 'पठान' के गाने में शाहरुख खान के लुक को भी कॉपी किया है. वीडियो में उनका स्टाइल और एक्सप्रेशन बिल्कुल बॉलीवुड बादशाह की तरह नजर आ रहे हैं. इब्राहिम कादरी के वीडियोज और फोटोज देख कर हर कोई हैरान कर है. पहली नजर में उन्हें देख कर पहचानना मुश्किल है कि वो असली शाहरुख खान नहीं हैं. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर कोई एकदम शाहरुख जैसे कैसे लग सकता है. पर सच यही है कि इब्राहिम शाहरुख की कॉर्बन कॉपी हैं.

Advertisement

कौन हैं इब्राहिम कादरी 
इब्राहिम कादरी के वायरल वीडियो देखने के बाद उनके बारे में जानने की इच्छा होना लाजमी है. इसलिए हमने उनकी थोड़ी डिटेल निकाल ली है. इब्राहिम कादरी इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिए जाने जाते हैं. बायो में उन्होंने खुद को एंटरटेनर बताया है. इसके अलावा वो 'सेनोरिटा' म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 229 हजार फॉलोअर्स हैं. 

एक तरफ सोशल मीडिया पर 'बेशर्म रंग' सॉन्ग की बातें हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर इब्राहिम ने अपने वीडियोज से लोगों के दिलों में खलबली मचा दी है. सोशल मीडिया यूजर्स तो शाहरुख खान के हमशक्ल से मिल लिए. अब देखते हैं कि किंग खान अपने हमशक्ल को कब देख पाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement