जब करीना ने माना, रानी मुखर्जी ने मुझे रोते देखा है, वो मेरी करीबी दोस्त हैं...

करीना कपूर खान ने कॉफी विद करण के चौथे एपिसोड के दौरान रानी मुखर्जी संग अपनी बॉन्डिंग पर बात की थी. वहीं रानी ने करीना को सच्चा इंसान कह कर अड्रेस किया था.

Advertisement
रानी और करीना रानी और करीना

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • करीना और रानी की बॉन्डिंग आज भी फ्रेंडली
  • करण जौहर के शो पर करीना ने किया खुलासा

करीना कपूर खान ने रानी मुखर्जी संग पहली बार कॉफी विद करण के शो में अपना डेब्यू किया था. 2004 में टेलीकास्ट हुए इस शो में करण जौहर इन दोनों एक्ट्रेसेज से काफी पर्सनल सवाल कर डाला था. 

इस एपिसोड में रानी और करीना ये जोर देतीं नजर आईं थी कि वे आपस में सहेलियां है, इसके बावजूद करण ने लाइ ओ मीटर(झूठ पकड़ने की मशीन) के जरिये उनसे कहा कि वे झूठ कह रही हैं.

Advertisement

 

पति संग बिग बॉस में जाना चाहती हैं राखी सावंत, बोलीं- सलमान खान उसे सुधारेंगे

स्थिति को संभालते हुए करीना यह स्वीकारती हैं कि रानी उनके करीबी दोस्तों में से एक भले न हों लेकिन उनकी जिंदगी का एक हिस्सा जरूर हैं. करीना कहती हैं, हम बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं लेकिन हमारी मुलाकात रोजाना होती है. भले हम पांच से छ महीनें बात न करें और रानी मुझसे नाराज हो जाएं या मैं रानी से खफा हो जाऊं लेकिन रानी उन चंद लोगों में से एक हैं, जिन्होंने मुझे रोते हुए देखा है. रानी ने मुझे ऐसी स्थिति में देखा है, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती. इसी वजह से रानी मेरी जिंदगी में अहम हैं और वे हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेंगी. 


इसी बीच रानी कहती हैं, करीना और मैं हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं. क्योंकि करीना एक सच्ची इंसन हैं और यही बात मुझे उनकी अच्छी लगती है. करण रानी की बातों पर अपनी सहमती जताते हुए कहते हैं, वो ईमानदार हैं. 

Advertisement

 


अरमान कोहली ही नहीं, बिग बॉस 15 में इन एक्स कंटेस्टेंट्स को भी देखना चाहेंगे फैंस

बता दें, रानी और करीना ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया  है,जिसमें से मुझसे दोस्ती करोगे, तलाश, युवा, कभी खुशी-कभी गम जैसी फिल्में शामिल हैं. रानी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू राजा की आएगी बारात से की थी, उसके चार साल बाद करीना ने फिल्म रिफ्यूजी से अपनी एंट्री मारी थी. वहीं दोनों के फ्यूचर प्रॉजेक्ट्स की बात करें, तो जल्द ही रानी बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान संग नजर आने वाली हैं. वहीं करीना की आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी. 

 

ये भी पढ़ें

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement