जब डायरेक्टर्स के ऑफ‍िस- ऑफ‍िस जाकर ऑडिशन देते थे ऋतिक, पिता को पता चला तो...

राकेश रोशन ने साल 2000 में अपने बेटे को फिल्म 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था. उस फिल्म से एक्टर का करियर चमका जरूर. लेकिन क्या होता अगर उस फिल्म के बजाय ऋतिक किसी और फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करते? इसी से जुड़ा एक किस्सा ऋतिक ने सुनाया है.

Advertisement
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन ऋतिक रोशन, राकेश रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सुपरस्टार ऋतिक रोशन की दीवानगी उनके डेब्यू के बाद से अभी तक जारी है. पिछले 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे एक्टर की फिल्म का इंतजार हर किसी को रहता है. वो अपनी फिल्मों में जी जान से मेहनत करते हैं और अपने किरदार को निखारते हैं. ऋतिक इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं जिसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्हीं कुछ प्रोजेक्ट्स में से एक 'कृष 4' भी है जिसे वो खुद डायरेक्ट करने वाले हैं.

Advertisement

ऋतिक ने सुनाई अपने डेब्यू से पहले स्ट्रगल की कहानी

इन दिनों ऋतिक अमेरिका में कुछ इवेंट्स में शामिल हो रहे हैं जहां वो फैंस से भी मिल रहे हैं. एक्टर के कुछ वीडियोज इवेंट से वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो उनकी आने वाली फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात कर रहे हैं. इसी बीच ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान का एक रोचक किस्सा सुनाया है. एक्टर बताते हैं कि वो अपने पिता की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से पहले छुपकर कुछ फिल्ममेकर्स के पास ऑडिशन देने जाया करते थे. 

ऋतिक बताते हैं, 'मेरे पिता ने मुझे हमेशा कहा कि तुम्हें अपनी जिंदगी खुद बनानी है, मुझसे कोई उम्मीद मत रखना कि मैं तुम्हारे लिए फिल्म बनाऊंगा क्योंकि मैं एक डायरेक्टर हूं और तुम मेरे बेटे हो. तो मुझे बड़े होते हुए ये बात का एहसास था कि मेरे पिता अपना काम छोड़कर कभी मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाएंगे. मेरा उसके लिए काबिल होना जरूरी है.'

Advertisement

'एक समय आया था जब मुझे ऐसा लगा कि मैं इस काम के लायक नहीं हूं. तो मैं फिर बाहर जाकर ऑडिशन देता था. मैं अपने दोस्त डब्बू रतनानी के पास गया और अपना फोटोशूट कराया. मेरे पास उसे देने के लिए कोई पैसे नहीं थे. तो मैंने उन्हें कहा कि एक बार एक्टर बनने के बाद जब मैं पैसे कमाने लगूंगा, तब मैं आपको आपके पैसे चुका दूंगा. लेकिन उन्होंने कहा कि तुम उसकी चिंता मत करो.'

पिता राकेश रोशन हुए थे गुस्सा, लगाई थी ऋतिक को फटकार

ऋतिक ने आगे बताया कि उन्होंने अपने स्ट्रगल के दौरान कई फिल्ममेकर्स को ऑडिशन दिया जिसमें 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर भी शामिल थे. जब एक्टर के पिता को उनके ऑडिशन की जानकारी हासिल हुई, तब उन्हें बहुत गुस्सा आया और ऋतिक को वापस बुला लिया.

ऋतिक ने कहा, 'मैंने कई फिल्ममेकर्स को ऑडिशन दिया और उन्हीं में से एक शेखर कपूर भी थे. मैंने उनकी एक फिल्म ता रा रम पम पम के लिए ऑडिशन दिया था जो कभी बन नहीं पाई थी. मगर उसकी स्क्रिप्ट जबरदस्त थी. मेरे पिता को इसके बारे में पता चला और उन्होंने मुझे बीच ऑडिशन में कॉल किया कि हैलो, कहां हो तुम? मैंने उन्हें बताया कि मैं शेखर कपूर की फिल्म के लिए ऑडिशन दे रहा हूं. उन्होंने कहा क्या? वापस आओ, ऐसी चीजें मत किया करो.'

Advertisement

'मुझे लगता है कि उस वक्त मेरे पिता को कुछ खोने का एहसास हुआ कि कोई उनका बेटा उनसे छीन लेगा और अपने लिए फिल्म बना लेगा. उन्होंने उनसे पहले ही मेरे लिए फिल्म बनाने का सोच लिया था. मुझे हमेशा बहुत अच्छा महसूस होता है और खुद की पीठ थपथपाने का मन करता है. क्योंकि मुझे पिता राकेश रोशन से फिल्म का ऑफर नहीं मिला था. बल्कि मुझे डायरेक्टर राकेश रोशन से ऑफर मिला था. इस बात के लिए मैं हमेशा खुदपर गर्व महसूस करूंगा.'

बात करें ऋतिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. जिसमें वो पहली बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम कर रहे हैं. फिर ऋतिक 'वॉर 2' के बाद, अपने डायरेक्शन में बनने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement