ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. ऐश्वर्या की खूबसूरती और ग्रेस पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. ब्यूटी वर्ल्ड के साथ ऐश्वर्या ने एक्टिंग की दुनिया में भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों संग काम किया. लेकिन ये बात शायद किसी को पता होगी कि ऐश्वर्या को शाहरुख खान की कई बड़ी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था.
ऐश्वर्या को क्यों किया बाहर?
ऐश्वर्या राय एक टाइम पर मेकर्स की पहली पसंद थीं. उन्हें किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान संग चलते-चलते, कल हो ना हो, वीर जारा जैसी बड़ी और हिट फिल्मों के लिए साइन किया गया था. लेकिन फिर एक्ट्रेस को बिना कोई कारण दिए 5 फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था.
ऐश्वर्या ने खुद अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. सिमी ग्रेवाल के टॉक शो का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है, जिसमें सिमी ग्रेवाल अपनी मेहमान ऐश्वर्या से पूछती दिखीं-शाहरुख और आप 5 फिल्मों में साथ काम कर रहे थे. क्या ये सही है? वीर-जारा तो आपके लिए लिखी गई थी.
इसपर ऐश्वर्या ने जवाब दिया था- हां कई सारी फिल्में थीं, जो मुझे लेकर बनने वाली थीं. लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ और वो मेरे साथ नहीं बन पाईं. मुझे कभी जवाब भी नहीं दिया गया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?
ऐश्वर्या को हुआ दुख
ऐश्वर्या से आगे पूछा गया कि शाहरुख संग फिल्मों में काम न करना उनका फैसला था? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- नहीं, ये मेरा फैसला नहीं था. जाहिर सी बात है सब जानकर हैरानी हुई. कंफ्यूज हुई और दुख भी हुआ.
ऐश्वर्या से ये भी पूछा गया कि क्या उन्होंने इस चीज को लेकर शाहरुख संग कभी कोई सवाल किया? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- ये मेरे नेचर में नहीं है. अगर किसी को आपको कुछ बताने की जरूरत लगेगी तो वो खुद ही बताएगा. अगर उसने कभी कुछ नहीं कहा तो मतलब वो चाहते ही नहीं बात करना. इसलिए सवाल-जवाब करना मेरे नेचर में नहीं है.
50 की उम्र में भी हिट हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो 50 की उम्र में भी उनका चार्म और ग्रेस बरकरार है. वो अपनी लाडली बेटी आराध्या और परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. फिल्मी पर्दे पर एक्ट्रेस को आखिरी बार पोन्नियिन सेल्वन 2 में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
aajtak.in