ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' जब 2019 में रिलीज हुई तो एक्शन लवर्स के लिए ये फिल्म एक बहुत बड़े सरप्राइज की तरह थी. दोनों लीड हीरोज के काम से लेकर, हॉलीवुड को मैच करने वाले एक्शन ब्लॉक्स तक 'वॉर' ने बड़े पर्दे पर जनता को एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस दिया था. यही वजह है कि 2019 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म रही 'वॉर' के सीक्वल का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही थी.
इस इंतजार की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला एक फैक्टर ये भी था कि इस बार ऋतिक के साथ फिल्म में जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं. फाइनली, मंगलवार को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर 'वॉर 2' का टीजर सामने आ गया. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को देखकर जनता को मजा तो आया. मगर इस टीजर में रोमांच का लेवल, 6 साल पहले आई 'वॉर' के मुकाबले काफी ठंडा है. और इसकी कई बड़ी वजहें हैं...
रूटीन 'स्पाई यूनिवर्स' थीम
'वॉर 2' टीजर का लुक और फील बिल्कुल पिछली स्पाई-यूनिवर्स फिल्मों जैसा ही है. टीजर की कलर ग्रेडिंग बिल्कुल वैसी ही है जैसी 'पठान' या 'टाइगर 3' में नजर आई थी. 2012 में आई 'एक था टाइगर' के सीन आज भी अपनी सिनेमेटोग्राफी और कलर्स की वजह से, अलग से पहचाने जा सकते हैं. उसके बाद शायद 'वॉर' ही वो फिल्म थी जिसका स्टाइल और प्रेजेंटेशन पिछली फिल्मों से अलग था. मगर 'वॉर 2' का टीजर एक्टर्स के लुक रिवील करने के अलावा कुछ और काम नहीं कर रहा. ये टीजर की एडिटिंग में एक बड़ी कमी है. एक्शन करते हीरो, स्टंट्स की झलक और बिकिनी में हीरोईन, ये स्पाई-यूनिवर्स के टीजर-ट्रेलर्स का पक्का टेम्पलेट बनता जा रहा है. 'वॉर 2' भी इस टेम्पलेट से आगे निकलकर कुछ नया नहीं कर पाया.
सिंथेटिक एक्शन
2019 के मुकाबले आज ऑडियंस को फिल्मों का प्रोसेस कहीं बेहतर समझ आने लगा है. ऐसे में 'वॉर 2' के टीजर में नजर आ रहे एक्शन सीन्स बहुत थ्रिलिंग नहीं लग रहे. उनमें VFX का इस्तेमाल बहुत ज्यादा और बहुत साफ नजर आ रहा है. जूनियर एनटीआर की एंट्री बहुत रूटीन एक्शन सेट पीस के साथ नजर आई. उनका एक ब्रिज से कूदकर ट्रेन की छत पर लैंड होना, कितने भी स्टाइलिश तरीके से प्लान किया गया हो, वहां VFX की कमजोरी साफ नजर आ रही है. 'वॉर 2' के टीजर में जितने एक्शन सीन नजर आ रहे हैं वो अधिकतर ग्रीन-स्क्रीन पर फिल्माए हुए ही सीन्स हैं और उनमें रियल लोकेशन वाला ऑथेंटिक फील मिसिंग है.
टाइगर की कमी
'वॉर 2' का टीजर देखकर ऑरिजिनल 'वॉर' और भी बेहतरीन लगने लगी है. 2019 में जब फिल्म का एक मिनट से कम लंबा टीजर सामने आया था तो टाइगर श्रॉफ लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गए थे. एक्शन के मामले में टाइगर का दमदार होना 'वॉर' के टीजर में कम से कम दो जगह नजर आ रहा था. उनका खुद की एंट्री का सीन, फाइट सीन, ऋतिक की चेज और विंडो वाला एक्शन सीन 'वॉर' के टीजर की हाईलाइट था. स्टंट्स परफॉर्म करने में उस्ताद यंग स्टार टाइगर एक अलग एनर्जी लेकर आए थे जो 'वॉर 2' के ट्रेलर से गायब है.
हल्के डायलॉग
'वॉर' के टीजर में सबसे दिलचस्प बात ये थी कि मेकर्स का सारा फोकस जनता को फिल्म के दमदार एक्शन सीन्स की झलक दिखाने पर था और उस टीजर में एक भी डायलॉग नहीं था. जबकि 'वॉर 2' के टीजर में शुरुआत ही एनटीआर एक एक डायलॉग से हो रही है. लेकिन ये बहुत बेसिक डायलॉग है जो उनके किरदार की टोन या गंभीरता नहीं दिखा रहा. ऋतिक का किरदार किस लेवल पर है ये लोग पहली ही फिल्म में देख चुके हैं. अगर एनटीआर उसे चैलेंज करने जा रहे हैं तो उन्हें दमदार चैलेंजर दिखाने के लिए कुछ तो होना चाहिए था. एक्शन से जो काम पूरा नहीं हुआ, वो डायलॉग से हो सकता था. मगर इस मामले में भी 'वॉर 2' का टीजर कमजोर निकला. यहां देखें 'वॉर 2' का टीजर:
'वॉर' में ऋतिक का किरदार पहले ही मजबूत तरीके से एस्टेब्लिश हो चुका है, ऐसे में 'वॉर 2' के टीजर का काम जूनियर एनटीआर को एस्टेब्लिश करना होना चाहिए था. आगे आने वाले ट्रेलर में मेकर्स कहानी दिखा सकते थे. मगर 'वॉर 2' का टीजर इस मौके का पूरा फायदा उठाने में चूक गया. इस टीजर की हाईलाइट भी ऋतिक का किरदार ही रहा और केवल एक ही झलक में उनकी अपील ने टीजर को दमदार बना दिया. मगर बाकी डिपार्टमेंट्स में 'वॉर 2' का टीजर वो एक्साइटमेंट नहीं जेनरेट कर पाया जिसकी उम्मीद इस फिल्म से की जा रही है.
हालांकि, मेकर्स ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर को साथ लाकर ये जरूर पक्का कर लिया है कि इस फिल्म को हिंदी फिल्म ऑडियंस के साथ-साथ तेलुगू और तमिल ऑडियंस का भी पूरा प्यार मिले. बिजनेस के लिहाज से 'वॉर 2' अभी से एक प्रॉमिसिंग फिल्म नजर आ रही है, मगर जनता को एक नया थ्रिल डिलीवर करने के मामले में 'वॉर 2' का टीजर उतना कामयाब नहीं लग रहा. मेकर्स को चाहिए कि वो अब जल्द ही फिल्म से कोई ऐसा प्रोमोशनल एसेट शेयर करें जो फिर से ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दे.
सुबोध मिश्रा