म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी कई सिंगिंग रियलिटी शोज को जज करते दिखे हैं. इन दिनों वे जीटीवी पर सारेगामापा को जज कर रहे हैं. विशाल ददलानी इंडियन आइडल भी जज कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में विशाल ददलानी ने बताया कि क्यों वे ब्रेक के बाद इंडियन आइडल 12 के सेट पर वापस नहीं लौटे थे. तब उन्हें शो में अनु मलिक ने रिप्लेस किया था.
ब्रेक के बाद इंडियन आइडल में क्यों नहीं की विशाल ददलानी ने वापसी?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विशाल ददलानी ने कहा- मैं कुछ महीनों के लिए शो से दूर था. इसलिए मेकर्स को मेरी जगह किसी नए जज को लाना ही था. शो का एक निश्चित पैटर्न होता है. आर्थिक रूप से मुझे शो में वापस लाना मेकर्स के लिए सूटेबल नहीं था. क्योंकि बतौर जज मैं काफी महंगा हूं.
क्यों विशाल ददलानी ने लिया था शो से ब्रेक?
मुंबई में कोरोना पैनडेमिक के बढ़ते मामले देखने के बाद कई तरह की रोक लगाई गई थी. उस दौरान विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल से ब्रेक लिया था. ताकि वे अपने पेरेंट्स के साथ लोनावला में रह सकें. खबरें थीं कि वे इंडियन आइडल के शूट के लिए दमन नहीं जाना चाहते थे. वे अपने पेरेंट्स की सेहत को लेकर काफी फिक्रमंद थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 9 साल की बच्ची का वीडियो, 'दयाबेन' की उतारती हैं नकल
इंडियन आइडल 12 के फिनाले में शो का सेट फिर से मुंबई में लगा दिया गया था. इसलिए वे फिनाले का हिस्सा बने थे. लेकिन विशाल बतौर जज फिनाले में नहीं पहुंचे थे. वो ऑडियंस का हिस्सा थे और कंटेस्टेंट्स को चीयर अप करने शो में आए थे. विशाल ददलानी शो के तीन सीजन जज कर चुके हैं. सीजन 10 से 12 तक उन्होंने शो जज किया है. अब वे सारेगामापा को जज कर रहे हैं.
aajtak.in