विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते, वे अपनी पिक्चर्स द्वारा फैंस को काफी अपडेट रखते हैं. विराट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दिखाई दे रही हैं. उनकी ये सेल्फी पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है.
विराट ने शेयर की अनुष्का संग तस्वीर
फोटो में देखा जा सकता है कपल काफी खुश और पोज देते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का कैजुअल लुक फैंस को बेहद लुभा रहा है, जहां विराट ने कैप के साथ व्हाइट टी-शर्ट कैरी की हुई है, वहीं अनुष्का शर्मा भी ब्लैक एंड व्हाइट टॉप में काफी खूबसूरत लग रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में एक हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया है. आपको बता दें हाल में कपल को बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
फैंस ने किया रिएक्ट
विराट-अनुष्का की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस फोटो पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कपल गोल" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सबसे प्यारे" इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि बेटी वामिका कहां हैं? कपल इस तस्वीर पर फैंस का काफी प्यार बटोर रहे हैं. आपको बता दें विराट-अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका का स्वागत किया था.
सोशल मीडिया पर अनुष्का अपनी पुरानी यादों को अक्सर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. बीते दिनों विराट कोहली के साथ उनका एक थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे विराट को उठाकर अपनी ताकत दिखाती नजर आईं. फिलहाल अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तहत फिल्म 'Qala' का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में बाबिल के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं.
aajtak.in