Liger Box Office: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अपनी फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आ सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी लाइगर?
लाइगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. फिल्म की बुकिंग देखकर लग रहा है कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी. लेकिन हिंदी में ये फिल्म स्ट्रगल कर सकती है.
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अगस्त को आने वाली लाइगर फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 62 लाख रुपये की कमाई कर ली है और ये कमाई लगातार बढ़ रही है. लाइगर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बुकिंग जोरों पर चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, तेलुगू में फिल्म के 32,908 टिकट बिक चुके हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. वहीं, हिंदी में फिल्म के 1707 टिकट बिकने की जानकारी दी गई है. कुल मिलाकर लाइगर के फर्स्ड डे शो के लिए अब तक 62 लाख के टिकट बुक हो चुके हैं और गिनती बढ़ रही है.
लाल सिंह चड्ढा का खेल खत्म करेगी लाइगर?
इन दिनों सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा लगी हुई है. लेकिन आमिर की फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है और कमाई में काफी स्ट्रगल कर रही है. ऐसे में लाइगर के रिलीज होने से आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सिमट सकती है.
लाइगर पर भी मंडरा रहा है खतरा
लाइगर की भले ही एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है, लेकिन हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा से नाराज होकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइगर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. दरअसल, विजय ने आमिर खान को सपोर्ट किया, जिसके बाद कई लोग विजय से नाराज हो गए और उन्होंने बायकॉट लाइगर ट्रेंड कराना शुरू कर दिया.
फिल्मों के बायकॉट ट्रेंड ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को धूल चटा दी है. ऐसे में अब रिलीज से पहले ही लाइगर को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड का असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है. हालांकि, एडवांस बुकिंग की अभी तक की रिपोर्ट्स तो पॉजिटिव बताई जा रही हैं, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखने वाली बात होगी.
aajtak.in