चक दे फ‍िल्म में थीं 16 लड़कियां, कब किसे होंगे पीरियड्स इसकी खबर रखते थे मेकर्स, वजह कर देगी हैरान

चक दे इंडिया फिल्म फेम विद्या मालवडे ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया में शूट के दौरान यशराज ने सभी एक्ट्रेसेज का ध्यान रखा था. उन्होंने स्पेशली एक स्टाफ को हायर किया था जो सभी के पीरियड्स डेट को ट्रैक करें ताकि हम पर कोई प्रेशर ना पड़े.

Advertisement
चक दे इंडिया फिल्म का ग्रैब चक दे इंडिया फिल्म का ग्रैब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

शाहरुख खान स्टारर चक दे इंडिया बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसे बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म की कैटेगरी में गिना जाता है. फिल्म के डायलॉग आज भी दोहराए जाते हैं. वहीं फिल्म शामिल फीमेल कास्ट को भी चक दे गर्ल्स के नाम से जाना जाता है. हो भी क्यों ना फिल्म है ही इतनी आइकॉनिक. 

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को देखकर जितना आप अच्छा महसूस करते हैं, उतना ही बेहतर और स्ट्रेसफ्री इसकी फीमेल एक्टर्स ने किया था. विद्या मालवडे ने इस बात का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने शूटिंग के दिनों को याद कर बताया कि कैसे यश राज फिल्म्स ने उन सभी फीमेल एक्ट्रेसेज का ध्यान रखा था. 

Advertisement

यशराज ने ट्रैक किए पीरियड्स डेट्स

चक दे इंडिया एक स्पोर्ट्स सेंट्रिक फिल्म है तो जाहिर सी बात है कि इसकी कास्ट को भी उतना ही फिजिकली एक्टिव होना जरूरी था. विद्या ने बताया कि फिल्म शूट के दौरान किसी एक्ट्रेस को तकलीफ ना हो इसके लिए अलग से एक शख्स को रखा गया था, जो सभी के पीरियड्स साइकल को ट्रैक करता था. ऐसा उन्होंने इसलिए किया था ताकि हमें सांस लेने की फुरसत मिल सके. हमें उस दौरान भागने वाले सीन्स ना करने पड़े. उस वक्त को कोई और सीन शूट करने में इस्तेमाल किया जा सके. 

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विद्या बोलीं- मुझे लगता है कि मुझे ये क्रेडिट यशराज को देना होगा क्योंकि बहुत सारी प्रॉब्लम हो सकती थी, हम 16 लड़कियां थीं, हमें संभालना आसान नहीं था. वहां इस पॉइंच तक डिटेलिंग की हुई थी कि उनके पास हमारे लिए एक आंटी थी जो जानती थी कि हमारे पीरियड्स कब आएंगे. जहां हम मैदान में इधर-उधर दौड़ने के शॉट्स नहीं ले सकते थे. जहां किसी को राहत मिल सकती थी क्योंकि वे अपने पीरियड्स में थे. वो इस दौरान कुछ और भी कर सकते थे.

Advertisement

नई एक्ट्रेसेज का रखा ध्यान

विद्या ने आगे कहा कि इसकी बहुत खूबसूरती से प्लानिंग की गई थी. इसका पूरा क्रेडिट यशराज को देने की जरूरत है. विद्या ने कहा कि उनकी टीम में सोलह लड़कियां थीं और उनमें से ज्यादातर पहले कभी फिल्म सेट पर नहीं आई थीं, लेकिन YRF ने उनके लिए एक आरामदायक माहौल बना दिया था.

चक दे इंडिया फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ विद्या मालवडे, सागरिका घाटगे, चित्राशी रावत, तान्या अबरोल, अनायता नायर, शुभी मेहता, शिल्पा शुक्ला जैसे कई स्टार्स थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement