बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इंडस्ट्री में पांव जमा लिए हैं और धीरे-धीरे उन्होंने सफलता की सीढ़ियां भी चढ़नी शुरू कर दी हैं. साल 2019 में फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला ही साथ ही विक्की कौशल को भी इस फिल्म के लिए हर तरफ से सराहना मिली. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा की वजह से सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर कुछ नए अपडेट्स भी सामने आए हैं जिससे विक्की के फैन्स जरूर ही उत्साहित होंगे.
फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा एक सुपरहीरो बेस्ड फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर रिलीज किए जाने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर चर्चा जारी है. अब फिल्म को लेकर कुछ नए अपडेट्स भी सामने आए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग जून 2021 से दिसंबर 2021 तक होने की संभावना है. पहले फिल्म की शूटिंग यूके में की जानी थी मगर अब मौजूदा कोविड सिचुएशन्स को देखते हुए इसकी शूटिंग हंगरी और आईलैंड में की जाएगी. फिल्म के प्री शूट के लिए टीम अप्रैल को रवाना हो सकती है.
विक्की कौशल सीखेंगे तीरंदाजी और तलवारबाजी
वहीं बता दें कि फिल्म को लेकर तैयारियां तो अभी से ही शुरू हो गई हैं. सोर्स से तो ये भी सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग से पहले विक्की भी अपने रोल की मांग के हिसाब से मेहनत करने में लग गए हैं. वे जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्हें इस रोल के लिए बहुत सारी तैयारियां करनी है जिसके लिए शूटिंग के पहले से ही उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. वे मार्शल आर्ट्स, तलवारबाजी और तीरंदाजी भी सीख रहे हैं. फिल्म में अश्वत्थामा के अलावा महाभारत से और कैरेक्टर्स के भी शामिल होने की संभावना है जिनका खुलासा अभी होना बाकी है. इस मूवी का निर्देशन आदित्य धार कर रहे हैं और इसका निर्माण रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं.
aajtak.in