बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की पर्सनालिटी ही ऐसी है कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता है. खासतौर पर लड़कियों के बीच उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. भले ही अब उनकी शादी हो गई है और वे इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ के हसबेंड हैं मगर अभी भी वे जवां दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में किया है जिसके बाद फैंस उन्हें याद दिला रहे हैं कि अब वे सिंगल नहीं रहे और शादीशुदा हैं.
विक्की का लुक देख फिदा हुए फैंस
दरअसल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले विक्की कौशल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- 😰🚧💪🏽. विक्की की ये अट्रैक्टिव फोटो देख जहां एक तरफ फैंस उनकी तारीफ करते नजर आए तो वहीं कुछ फैंस ऐसे थे जिनसे रहा नहीं गया और उन्होंने विक्की से अपील की कि अब वे अपनी ऐसी आकर्षक फोटोज ना डाला करें क्योंकि सभी को पता है कि अब वे शादीशुदा हैं. ऐसे में बारबार वे अपने चाहनेवालों का दिल तोड़ना बंद करें.
एक फैन ने लिखा- हैंडसम, एक ने लिया ये लुक तो ऑसम है. एक शख्स ने लिखा कटरीना कैफ का हसबेंड तो Atom Bobm है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसी फोटो डालकर जाल बिछाना बंद करें. हमें पता है कि अब आप मैरिड हैं. विक्की की इस फोटो पर तो फैंस फिदा नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करने के एक घंटे में ही 7 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा फैंस हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं और अपना प्यार दर्शा रहे हैं. कुछ फैंस तो ऐसे भी हैं जो विक्की से कटरीना कैफ का हाल भी जानना चाह रहे हैं.
Isabelle Kaif के जन्मदिन पर दूर होकर भी साथ आए Vicky-Katrina, किया वर्चुअल सेलिब्रेशन
दिसंबर 2021 को हमेशा के लिए हुए एक
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 8 दिसंबर को राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की. कोरोना की वजह से शादी में खास मेहमान ही शामिल हुए और ज्यादा लोगों को नहीं इन्वाइट किया गया. कपल के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. कटरीना और विक्की ने साथ में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. कपल अब जहां भी जाते हैं पैप्स और मीडिया का हुजूम नजर आता है. अब तो कटरीना को भी भाभीजी शब्द सुनने की आदत पड़ गई है. फैंस काफी समय से इस इंतजार में थे कि कब दोनों शादी करेंगे. अब कपल को साथ में देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर रहती है.
aajtak.in