बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी यानी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है. अब कपल की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है. विक्की-कटरीना के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि उनकी शादी अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हो रही है.
इस दिन शादी करेंगे विक्की कौशल और कटरीना कैफ
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दोनों की शादी की डेट का खुलासा किया है. जो कि 9 दिसंबर है. जी हां, इन दिनों मोस्ट ट्रेंडिंग बनी ये जोड़ी दिसंबर की 9 तारीख को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करेगी. ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है. दोनों हिंदू वेडिंग करेंगे.
BB15: Weekend Ka Vaar में करण कुंद्रा पर भड़के सलमान खान, बताया 'इश्क में निकम्मा'
इस बिग फैट इंडियन वेडिंग में विक्की और कटरीना कैफ के करीबी लोग ही शिरकत करेंगे. 9 दिसंबर को शादी होगी. वहीं राजस्थान में 7 तारीख को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी का फंक्शन होगा. सोशल मीडिया पर कपल के 9 दिसंबर को शादी करने की खबरें छाई हुई हैं. लेकिन अभी तक विक्की-कटरीना की तरफ से शादी की डेट अनाउंस नहीं की गई है.
BB15: Weekend Ka Vaar में करण कुंद्रा पर भड़के सलमान खान, बताया 'इश्क में निकम्मा'
राजस्थान में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. विक्की और कटरीना की टीम एयर टिकट्स को बुक करने में बिजी है. मेहमानों के ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है. खबर है कि इस शाही शादी में 200 मेहमान शामिल होंगे. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी होगी. इस शादी को लेकर सभी बेहद एक्साइटेड हैं. कटरीना कैफ को दुल्हन बने देखना ऐसा हो गया है मानो एक सपना. बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा शादी के दिन अपने लुक से यकीनन ही सबसे होश उड़ाने वाली हैं.
aajtak.in