बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ दोनों ही 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 6 दिसंबर को दोनों ही वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए थे. हालांकि, दोनों ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन परिवार और करीबी दोस्त लगातार वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. खबर के अनुसार, दोनों ही सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा में सात फेरे लेंगे.
परफॉर्मेंस वीडियो हो रहा वायरल
द सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा लाइट्स से जगमगा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ डांसर्स ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'जोधा अकबर' के सॉन्ग 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह डांस ग्रुप कटरीना और विक्की की शादी में परफॉर्म करने वाला है. प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए दोनों ने ही अलग-अलग थीम्स तय की हुई हैं.
कहा जा रहा है कि मेहंदी के लिए गोल्ड, बेज, आइवरी और व्हाइट थीम है. वहीं, संगीत के लिए ब्लिंग थीम रखी गई है. कपल प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त है. मेहमानों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना अलाउ नहीं है. कोई भी वेडिंग वेन्यू के अंदर फोन लेकर नहीं जा सकता है. जो भी फोटोज और वीडियोज शेयर करेंगे, वह विक्की और कटरीना ही शेयर करेंगे.
शादी के लिए फैमिली संग राजस्थान रवाना हो रहीं कटरीना कैफ? देखें Video
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी की तस्वीरें एक इंटरनेशनल मैगजीन को बेचे गए हैं. दोनों ही प्रियंका और निक जोनस की राह पर चलने वाले हैं. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 2.5 मिलियन यूएसडी डॉलर्स में अपनी शादी की तस्वीरों के राइट्स पीपल्स मैगजीन को बेचे थे.
aajtak.in