'नागिन' के बाद Reena Roy के दीवाने हो गए थे लोग, भेजते थे खून से लिखा खत

रीना रॉय ने बताया कि नाग‍िन (1976) फिल्म के बाद फैंस उनके प्यार में पागल हो गए थे. रीना कहती हैं- 'फैंस की भीड़ मेरे घर के बाहर जमा रहती थी. पुल‍िस वाले बंदूक लिए मेरे घर के बाहर मेरी सुरक्षा के लिए खड़े होते थे. फैंस खून से मुझे खत लिखते थे. मुझे ढेर सारे मैर‍िज प्रपोजल मिले थे.'

Advertisement
रीना रॉय रीना रॉय

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • रीना रॉय को फिल्म नाग‍िन से खूब मिली शोहरत
  • फैंस ने भेजे खून से लिखे खत

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रीना रॉय की खूबसूरती के कायल लोग आज भी हैं. 70-80 के दशक में रीना ने कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं. कालीचरण, अपनापन, जानी दुश्मन, नागिन जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभ‍िनय और अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. उनकी दीवानगी में लोग कुछ इस हद तक पागल हो चुके थे कि एक्ट्रेस को फैंस खून से लिखा खत भेजते थे. कुछ फैंस तो रीना रॉय को शादी का प्रपोजल भी भेज चुके हैं. रीना रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इन बातों से पर्दा हटाया है. 

Advertisement

Etimes को दिए इंटरव्यू में रीना रॉय ने बताया कि नाग‍िन (1976) फिल्म के बाद फैंस उनके प्यार में पागल हो गए थे. रीना कहती हैं- 'दरअसल, नाग‍िन टॉप एक्ट्रेसेज को ऑफर किया गया था. पर वे निगेट‍िव रोल नहीं करना चाहती थीं. मेरी मां को भी डर था कि नाग‍िन के बाद मेरी इमेज खराब हो जाएगी. पर मैं पेड़ों के इर्द-ग‍िर्द घूमते बोर हो चुकी थी. मैं कुछ अलग करना चाहती थी. मुझे चुनौतियां पसंद हैं. तो इसल‍िए मैंने नाग‍िन फिल्म करने के लिए हामी भर दी.' 

Hrithik Roshan की शर्टलेस फोटो पर फिदा हुईं Kavita Kaushik, फोटो शेयर कर लिखा- पति को टीले से धक्का दे दूं क्या?

'मैं डायरेक्टर राजकुमार कोहली जी, डांस मास्टर कमल जी और भानू अथैया के खूबसूरत कॉस्ट्यूम्स के लिए आभारी हूं. मैं फूडी हूं. मैं कभी भी स्क‍िनी गर्ल नहीं थी. मैं जीनत जी को उनकी फिगर के लिए एडमायर करती थी, जो मैं कभी हास‍िल नहीं कर सकती थी. पर नाग‍िन के लिए मुझे अपनी डाइट पर ध्यान देना पड़ा.'

Advertisement

Milind Soman ने पत्नी Ankita संग लगाई 110 Km की दौड़, यूनिक अंदाज में की पार्टी

नाग‍िन फिल्म के बाद मिले शादी के प्रपोजल्स 

नाग‍िन करने के बाद रीना रॉय और भी पॉपुलर हो गईं. फैंस उनके घर के बाहर तक पहुंच जाते थे. वे कहती हैं- 'फैंस की भीड़ मेरे घर के बाहर जमा रहती थी. पुल‍िस वाले बंदूक लिए मेरे घर के बाहर मेरी सुरक्षा के लिए खड़े होते थे. फैंस खून से मुझे खत लिखते थे. मुझे ढेर सारे मैर‍िज प्रपोजल मिले थे.'

नाग‍िन के लिए खूब मिली सराहना 

नाग‍िन के लिए रीना रॉय को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. रीना ने अपने फिल्मी कर‍ियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. 1983 में पाक‍िस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान के साथ शादी के बाद रीना ने फिल्मी दुन‍िया से धीरे-धीरे दूरी बना ली. साल 2000 में उन्हें अभ‍िषेक बच्चन-करीना कपूर की डेब्यू मूवी र‍िफ्यूजी में आख‍िरी बार देखा गया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement