वासू भगनानी संग कार्तिक आर्यन ने नहीं की किसी फिल्म की कोई डील, यह है सच्चाई

प्रोडक्शन हाउस के सूत्र ने कहा कि इस तरह की अफवाहें कई बार उड़ती हैं, लेकिन इस बात को पब्लिश करने से पहले प्रोडक्शन हाउस से वैरिफाई कर लेना चाहिए. बता दें कि प्रोडक्शन हाउस केवल अच्छी चीजों को डिवेलप करने की कोशिश में जुटे होते हैं. साथ ही आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी वह समय से देते हैं. बता दें कि हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'बेलबॉटम' रिलीज हुई है.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • नहीं हुई कार्तिक और वासू के बीच कोई फिल्म डील
  • सामने आई सच्चाई
  • प्रोडक्शन हाउस ने कहा- नहीं हुई कोई डील साइन

कई न्यूज पोर्टल्स यह खबर चला रहे थे कि कार्तिक आर्यन के साथ वासू भगनानी ने तीन फिल्मों की डील साइन की है, लेकिन पूजा एंटरटेनमेंट ने इस बात की पूरी सच्चाई बताई है. प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि इस बात में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और न ही कोई डील हुई है. हालांकि, कार्तिक आर्यन की ओर से इस पर किसी भी तरह का बयान नहीं आया है. 

Advertisement

यह है सच्चाई

प्रोडक्शन हाउस के सूत्र ने कहा कि इस तरह की अफवाहें कई बार उड़ती हैं, लेकिन इस बात को पब्लिश करने से पहले प्रोडक्शन हाउस से वैरिफाई कर लेना चाहिए. बता दें कि प्रोडक्शन हाउस केवल अच्छी चीजों को डिवेलप करने की कोशिश में जुटे होते हैं. साथ ही आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी वह समय से देते हैं. बता दें कि हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'बेलबॉटम' रिलीज हुई है. थिएटर्स में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

इसके अलावा इनके पास फिल्म 'गणपत' भी है. इस फिल्म में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. इनके मेगा-बजट प्रोडक्शन नं 41 की एक फिल्म अक्षय कुमार के साथ है जो अगले साल रिलीज होगी. बता दें कि करण जौहर की 'दोस्ताना 2' के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथों से एक और प्रोजेक्ट छिनने की बात सामने आ रही है. 

Advertisement

भूल भुलैया 2: सीन के बीच चीखते हुए चली गई कार्तिक आर्यन की आवाज, डायरेक्टर के उड़े होश

खबर है कि कार्तिक आर्यन, किंग खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज में बन रही फिल्म 'फ्रैडी' से बाहर हो गए हैं. कार्तिक ने इस मूवी के लिए मिला दो करोड़ का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, कार्तिक के शाहरुख खान की फिल्म से बाहर होने की वजह वही है जो करण जौहर के 'दोस्ताना 2' को लेकर थी. इस बार थी कार्तिक ने फिल्म को साइन करने और कहानी को अप्रूवल देने के बाद स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग की थी, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस को कार्तिक को बाहर करना पड़ा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement