वरुण धवन ने मार्वल एक्टर क्रिस प्रैट की फिल्म के ट्रेलर पर दिया रिएक्शन, मिला ये जवाब

खबरों के मुताबिक, क्रिस प्रैट के ट्रेलर पोस्ट पर कमेंट करते हुए वरुण धवन ने लिखा था - वो एलियन बेहद डरावने लग रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि क्रिस प्रैट इनमें से एक को तो जरूर धोबी पछाड़ मारेंगे. बढ़िया लग रहा है.' वरुण की तारीफ के बाद क्रिस प्रैट ने ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा है.

Advertisement
वरुण धवन और मार्वल एक्टर क्रिस प्रैट वरुण धवन और मार्वल एक्टर क्रिस प्रैट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • वरुण धवन ने क्रिस प्रैट की नई फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की थी.
  • क्रिस ने खबरों को देखने के बाद ट्वीट कर वरुण को शुक्रिया कहा.
  • वरुण धवन खुद फिल्म भेड़िया और जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं.

वरुण धवन इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हालांकि इसके बावजूद वरुण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वरुण धवन ने मार्वल फिल्म के एक्टर क्रिस प्रैट की नई फिल्म के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया था. क्रिस प्रैट जल्द ही द टुमारो वॉर नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने इस फिल्म का फाइनल ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद वरुण धवन ने उनकी तारीफ की. 

Advertisement

वरुण ने की क्रिस प्रैट की तारीफ

खबरों के मुताबिक, क्रिस प्रैट के ट्रेलर पोस्ट पर कमेंट करते हुए वरुण धवन ने लिखा था - वो एलियन बेहद डरावने लग रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि क्रिस प्रैट इनमें से एक को तो जरूर धोबी पछाड़ मारेंगे. बढ़िया लग रहा है.' वरुण की तारीफ के बाद क्रिस प्रैट ने ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा है.

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच दिखी शाहीर शेख की पत्नी, क्या छिपा रहीं बेबी बंप?

प्रैट ने दिया वरुण धवन को जवाब

क्रिस ने ट्वीट किया - 'आपसे बात करके अच्छा लगा भाई. आपको और भारत के मेरे सभी दोस्तों को प्यार.' इस ट्वीट के जवाब में वरुण धवन ने लिखा - 'आपको ढेर सारा प्यार भाई.' 

बता दें कि क्रिस प्रैट की फिल्म द टुमारो वॉर अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. क्रिस प्रैट को मार्वल स्टूडियोज की फिल्म गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी में पीटर क्विल उर्फ स्टार लार्ड का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म भेड़िया में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह जुग जुग जियो नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement