शर्टलेस वरुण धवन ने दिखाया बॉडी का दम, आया टाइगर श्रॉफ का रिएक्शन

एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटोज शेयर की है जिसमें वे बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

वरुण धवन बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. वरुण के चाहनेवालों की कमी नहीं है और एक्टर भी अपने फैन्स को हमेशा खुश करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. एक्टर को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं. अब एक्टर ने अपनी शर्टलेस फोटोज शेयर की है जिसमें वे बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वरुण की शानदार बॉडी

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोज में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वरुण धवन निसंदेह बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. मगर एक्टर अपनी क्यूट स्माइल और पोलाइट नेचर से भी फैन्स के फेवरेट बने रहते हैं. कभी-कभी एक्टर अपने फिटनेस फ्रीक अंदाज से भी दर्शकों को इंप्रेस करने में सफल रहते हैं. टाइगर श्रॉफ समेत कई सारे सेलेब्स ने भी उनके इस अवतार को पसंद किया है. टाइगर श्रॉफ ने उनकी तस्वीर पर फायर इमोजी सेंड किया. वरुण धवन की फिटनेस का ही नतीजा है कि वे मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे अच्छे डांसर्स में से भी एक हैं. वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब वरुण धवन ने शर्टलेस फोटो शेयर की है. वे अक्सर फैन्स को अपने इस यूनिक अंदाज से चौंकाते रहते हैं. 

Advertisement

 

 

 

नहीं चली कुली नंबर वन

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म कुली नंबर 1 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म में वे सारा अली खान संग रोमांस करते नजर आए थे. जबकी उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी ने अच्छी कमाई की थी और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा वे फिल्म जुग जुग जियो का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement