उर्वशी रौतेला ने किया गुरु रंधावा का मेकअप, रैपर बोले- आंख में गया मेकअप, पैसे काटो

उर्वशी रौतेला ने जो गुरु रंधावा संग वीडियो शेयर किया है, वह म्यूजिक वीडियो के सेट का है. उर्वशी, गुरु रंधावा का मेकअप करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह फैन्स को बताती हैं कि उन सभी का उर्वशी की ब्यूटी मास्टर क्लास में स्वागत है.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैन्स को अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट देती हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने फैन्स को बताया था कि वह रैपर गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों के जरिए उर्वशी ने फैन्स को बताया था कि उनका गुरु रंधावा संग 30 अप्रैल को नया गाना 'डूब गए' रिलीज होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने रैपर और टी-सीरीज को टैग भी किया था. अब उर्वशी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

क्यों मजेदार है उर्वशी का वीडियो?

उर्वशी रौतेला ने जो गुरु रंधावा संग वीडियो शेयर किया है, वह म्यूजिक वीडियो के सेट का है. उर्वशी, गुरु रंधावा का मेकअप करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह फैन्स को बताती हैं कि उन सभी का उर्वशी की ब्यूटी मास्टर क्लास में स्वागत है. उर्वशी वीडियो में गुरु का आंखों के आसपास मेकअप करती नजर आ रही हैं. हल्का-सा मेकअप गुरु की आंखों में चला जाता है कि तो वह कहते हैं कि इनके पैसे काटो, मेकअप आंख में गया है. उर्वशी भी बड़ी ही इत्मिनान से गुरु का मेकअप कर रही हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा कैप्शन

उर्वशी ने यह मजाकिया वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है. वह लिखती हैं, "यहां है उर्वशी रौतेला का डूब गए मेकअप ब्यूटी मास्टरक्लास. यह वर्ल्ड क्लास ब्यूटी और खूबसूरत लड़के रैपर गुरु रंधावा के साथ है. इन्हें मेकअप काफी अच्छा लगा है. आपको क्या लगता है कि मुझे कितना चार्ज करना चाहिए इनसे?" इस वीडियो में उर्वशी ने एक बार फिर टी-सीरीज को टैग किया है. फैन्स उर्वशी और गुरु रंधावा के इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला की जोड़ी रणदीप हुड्डा संग नजर आएगी. फैन्स एक्ट्रेस की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसी साल यह फिल्म रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement