बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक दशक के भीतर ही अपने हुनर से फैंस को काफी इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस अपने फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए रूबरू होती रहती हैं. इस दौरान वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स शेयर करती रहती हैं. उर्वशी अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं साथ ही वे अपने पेरेंट्स संग शानदार बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं. हाल ही में फादर्स डे के मौके पर उर्वशी रौतेला ने अपने पापा संग बॉन्डिंग के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बातें कीं.
पापा संग बॉन्डिंग पर बोलीं उर्वशी
एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं अपने बेस्ट में होती हूं तब मैं अपने पापा की बेटी होती हूं. वो मेरे पापा ही थे जिन्होंने मुझे खुद की कद्र करने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मैं बेहद खूबसूरत और यूनिक हूं और मैं उनके लिए बहुमूल्य हूं. फादर्स डे सेलिब्रेट करने को लेकर उर्वशी रौतेला ने कहा कि मैं फादर्स डे कुछ खास लोगों के साथ ही मनाना चाहती हूं. ये मेरे लिए एक यादगार दिन होने वाला है. मैं एक ऐसे पिता की बेटी हूं जिनपर मुझे गर्व है. मेरे पिता ने मुझे मेरी महत्ता बताई.
बताया क्या मिली पिता से सीख
बता दें कि उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों में बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कई सारी हॉरर फिल्म का वे हिस्सा रह चुकी हैं. मगर रियल लाइफ में उर्वशी सोशल वर्क्स भी करती हैं. कोरोना काल में भी वे लोगों की मदद करती नजर आई थीं. एक्ट्रेस 27 साल की हैं और सिंगल हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ये एक्टर्स ऑनस्क्रीन हैं शादीशुदा, रियल लाइफ में कुंवारे
करने जा रहीं अपना तमिल-तेलुगू डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी ने साल 2013 में सिंह साहेब द ग्रेट फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हिंदी के अलावा अब एक्ट्रेस तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू भी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ब्लैक रोज नाम की तेलुगू फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा वे एक साइंस फिक्शन तमिल फिल्म में नजर आएंगी.
aajtak.in