फिल्म Unpaused Naya Safar का मोशन पोस्टर किया रिलीज, इस दिन आएगा ट्रेलर

'अनपॉज्ड: नया सफर' पांच अनूठी कहानियों को प्रदर्शित करता है. ये कहानियां आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में हैं. इस वजह से हम जीवन और भावनाओं को पहले से कहीं अधिक महत्व देते हैं. 

Advertisement
अनपॉज्ड नया सफर का पोस्टर अनपॉज्ड नया सफर का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • अनपॉज्ड 2 का पोस्टर आया सामने
  • नई फिल्म में दिखेगीं नई कहानियां

बहुप्रतीक्षित हिंदी एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड: नया सफर' के ट्रेलर के रिलीज से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें इस एंथोलॉजी की सभी पांच फिल्मों की स्टार-कास्ट नजर आ रही है. खूबसूरत बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ इस मोशन पोस्टर में तीन तिगाड़ा, द कपल, गोंद के लड्डू, वॉर रूम और वैकुंठ नामक फिल्मों की एक झलक देखने मिल रही है. फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी 2022 में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

अनपॉज्ड का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

'अनपॉज्ड: नया सफर' पांच अनूठी कहानियों को प्रदर्शित करता है. ये कहानियां आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में हैं. इस वजह से हम जीवन और भावनाओं को पहले से कहीं अधिक महत्व देते हैं. प्रेम, लालसा, भय और दोस्ती जैसी कच्ची मानवीय भावनाओं के शब्दचित्र - शिखा माकन (गोंद के लड्डू), रुचिर अरुण (तीन तिगाड़ा), नुपुर अस्थाना (द कपल), अयप्पा केएम (वॉर रूम) और नागराज मंजुले (वैकुंठ) जैसे फिल्म निर्माताओं द्वारा संवेदनशील रूप से जीवंत की गई हैं. 

उलझे रिश्तों की कहानी है Deepika Padukone की नई फिल्म Gehraiyaan, देखें टीजर

भारत और 240 देशों व क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 'अनपॉज्ड: नया सफर' को 21 जनवरी 2022 से देख सकते हैं. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इसका पहला पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था. उस फिल्म में भी पांच कहानियां दिखाई गई थीं. इसमें ऋचा चड्ढा, सुमीत व्यास, रत्ना पाठक शाह, इश्वक सिंह संग अन्य कलाकारों ने काम किया था. 

Advertisement

Amazon Prime Video पर रिलीज होगी Sunil Shetty की फिल्म 'मरक्कर: अरब सागर का शेर'

अब इस सीरीज में श्रेया धनवंतरी, साकिब सलीम, प्रियांशु पेन्यूली संग कई कलाकार नजर आने वाले हैं. 'अनपॉज्ड: नया सफर' की फिल्मों को रुचिर अरुण, नागराज मंजुले, शिखा माकन, अयप्पा के एम और नूपुर अस्थाना ने मिलकर बनाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement